MG Gloster Desert Storm: MG कंपनी आप दिन प्रतिदिन भारत में मशहूर होती जा रही है और अपनी शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. इस कंपनी की गाड़ियों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है और ग्राहकों की ऐसी प्यार को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपनी एक और धांसू गाड़ी की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है.
इस गाड़ी का नाम कंपनी ने MG Gloster Desert Storm बताया है जिसमें हमें एडवांस फीचर के साथ पावरफुल इंजन मिलेगा. हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह एक प्रीमियम सेगमेंट की SUV गाड़ी होने वाली है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं MG Gloster Desert Storm से जुड़ी सारी अपडेट्स..
MG Gloster Desert Storm का शानदार एक्सटीरियर:
जैसा कि हमारे देश की युवा लक्स पर ज्यादा फोकस करते हैं इसीलिए MG इमेज गाड़ी के एक्सटीरियर पर काफी ज्यादा मेहनत की है और इस गाड़ी में हमें डार्क क्रोम ग्रिल. देखने को मिलती है जो इस गाड़ी को अलग ही लोग प्रदान करती है. साथ ही में इस गाड़ी में हमें ब्लैक आउट ORMs और ब्लैक एलॉय व्हील्स में देखने को मिलते हैं जो इस गाड़ी को अलग ही लुक प्रदान करते हैं.
MG Gloster Desert Storm का खूबसूरत इंटीरियर:
यदि गाड़ी का इंटीरियर अच्छा ना हो तो उसे चलाने का एहसास ज्यादा बढ़िया नहीं होता. MG Gloster Desert Storm के अंदर हमें पैरों में सनरूफ के साथ 12.3 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम कासिस्टम का इस्तेमाल नेविगेशन ऑन मल्टीमीडिया कंजक्शन के लिए कर सकते हैं.
ड्राइवर की सुविधा को बढ़ाने के लिए MG अपनी इस गाड़ी के अंदर डिजिटल ट्राइबल डिस्प्ले भी दे रही है जो गैर और फ्यूल जैसी जानकारी ड्राइवर को प्रदान करेगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को कंपनी एक्सक्लूसिव पेमेंट थीम भी प्रदान कर सकती है जिसके अंदर हमें स्पेशल फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे सेट ऐड्रेस और एडवांस डैशबोर्ड.
MG Gloster Desert Storm का इंजन और परफॉर्मेंस:
इस गाड़ी को जान देने का काम इसमें लगा 2 लीटर का ट्विन टावर डीजल इंजन है जो 215 PS की मैक्सिमम पावर और 478.5 न्यूटन मीटर की टॉर्च प्रोड्यूस कर सकता है. कितना शानदार पावर आउटपुट होने के कारण आप इस गाड़ी को ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस गाड़ी में हमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव देखने को मिलती है.
MG Gloster Desert Storm की प्राइस:
यह गाड़ी 3 जून 2024 को भारत में लॉन्च हो सकती है. MG Gloster Desert Storm की बात करें तो एक प्रीमियम गाड़ी होने के कारण इस गाड़ी की कीमत बाकी गाड़ियों से थोड़ी ज्यादा है पर इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको ₹38.80 लाख रुपए से लेकर ₹43.87 लख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.