Mahindra Bolero Neo SUV : भारत की सबसे पॉपुलर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी महिंद्रा फिर एक बार कम्युनिटी में चर्चा का विषय बनी हुई है बेहतरीन ऑफ रोडिंग और यूटिलिटी मार्केट लीडर फिर एक बार अपनी ओर से नई गाड़ी पेश कर रहा है इस कंपनी की शुरुआत 1945 से हुई थी जहां पर बिना डाउनफॉल के यह कंपनी लगातार आगे बड़ी और फिर यह मुकाम हासिल किया फिर एक बार महिंद्रा की ओर से बोलेरो नए लुक के साथ लॉन्च करी जा रही है जिसे आप बहुत ही कम कीमत खरीद सकते हैं।
Mahindra Bolero Neo SUV आकर्षक डिज़ाइन
महिंद्रा की नई बोलेरो में आपको बोल्ड और अट्रैक्टिव डिजाइन देखने के लिए मिलता है जहां पर मस्कुलर बॉडी के साथ फ्रंट में सिग्नेचर ग्रिल मिलता है इस गाड़ी में क्रोम के साथ इंसल्ट की सुविधा जोड़ी गई है इसमें नए हेडलैंप के साथ में एलइडी टेल लाइट देखने के लिए मिल जाते हैं। इस गाड़ी को 7 विभिन्न कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है और इसका सबसे तगड़ा लुक ब्लैक मॉडल होने वाला है।
इसे भी पढ़िए: Honda patents new varient 160cc, 60 Km/L ka माइलेज… कीमत पर बड़ी छुट! Aerrox 156cc अब खतरे में..
Mahindra Bolero Neo SUV दमदार परफॉरमेंस
Mahindra Bolero Neo SUV में मिलने वाले इंजन की बात करें तो पावर की कोई भी कमी नहीं करी गई है इस गाड़ी में 1.5 लीटर का mHawk100 डीजल इंजन ऑफर किया गया है जिसमें 100 PS की पावर के साथ 260 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है।इस गाड़ी का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने के लिए मिलता है और 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथी से जोड़ा गया है।
Mahindra Bolero Neo SUV किफायती कीमत
यदि आपका बजट है और आप महिंद्रा की बोलेरो को खरीदना चाहते हैं जो की स्टाइलिश पिक्चर और मॉडर्न लोगों के साथ आती है तो आपको यह गाड़ी भारतीय मार्केट में 9 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध मिल जाएगी और इस गाड़ी के टॉप वैरियंट की कीमत ₹1200000 की होने वाली है।यदि आपका बजट कम है तो आप इस गाड़ी को₹20000 फाइनेंस सुविधा के माध्यम से खरीद सकते हैं जहां पर आपको ₹300000 का डाउन पेमेंट करना है और हर महीने ₹20000 की ईएमआई भुगतान करनी होगी।