5000mAh बैटरी 12GB RAM के साथ Itel A70 Smartphone मचा रहा तहलका, कीमत सिर्फ इतनी…

Itel A70 Smartphone: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि ITEL ने अपना नया बजट स्मार्टफोन, itel A70, को अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.6 इंच की बड़ी एचडी + स्क्रीन, 256 जीबी तक स्टोरेज और 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। यह फोन Android 13 GoEdition पर चलता है। जानिए itel A70 की कीमत और उसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।

तो चलिए हम जानते है की आखिर Itel A70 Smartphone में आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिलता है और इसकी कीमत कितनी है, कैमरा क्वालिटी कैसे है और भी काफी कुछ, बस आपको इस ब्लॉग को शुरू से अंत तक पढ़ना है।

Read Also: Apple और Samsung को औकात देखने आ रहा Realme Narzo N61…कीमत मात्र ₹6,999

itel A70 फीचर्स

itel ने अपना नया स्मार्टफोन, itel A70, Dynamic Bar टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश किया है। इससे यूजर्स जल्दी से फोन में इनकमिंग कॉल और बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी देख सकते हैं। डिज़ाइन की बात करें तो यह फोन हल्का और पतला डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसकी मोटाई 8.6mm है। इसमें 6.6 इंच की एचडी + स्क्रीन देखने को मिल जाता है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz टच सैंपलिंग रेट है।

Itel A70  Smartphone

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 128 Gb और 256 Gb स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं। इसमें 4 Gb की in-build रैम भी मिल जाता है, जिसे 8 जीबी तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है। 

itel A70 कीमत 

Itel A70 Smartphone को ब्रिलियंट गोल्ड, स्टायलिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन और ब्लू रंगों में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं बताया गया है, लेकिन इसे लगभग 90 डॉलर (करीब 7,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर आप आसानी से खरीद सकते हैं। आप Itel A70 Smartphone को ऑफलाइन या फिर Amazon से आसानी से खरीद सकते है।

Leave a Comment