iQOO Neo 9 Pro: ग्राहकों की भारी डिमांड के बाद iQOO ने अपना नया फ़ोन लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। जो कि इस प्राइस रेंज में देखने को नहीं मिलते। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फ़ोन के सभी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जैसी इस फ़ोन की डिस्प्ले, बैटरी, मेमोरी, कैमरा, और अन्य फीचर्स. तो इस फ़ोन की सारे फीचर्स को जानने के लिए हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पड़े.
मिलेगा बहुत ही दमदार प्रोसेसर!
iQOO कंपनी अपने बजट फोन में शानदार प्रोसेसर देने के लिए प्रसिद्ध है. इसी प्रथा को बरकरार रखते हुए iQOO ने iQOO Neo 9 Pro में एक बेहद ही शानदार और दमदार प्रोसेसर डाला है. इस फोन में हमें Snapdragon 8 Gen 2 Octa core मिल जाता है. यह प्रोसेसर इतना दमदार आएगी हैवी गेम्स को आसानी से चल सकता है और आप इस पर अपने रचनात्मक कार्य जैसी वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग भी बड़े ही आसानी से कर सकते हैं.
शानदार मेमोरी और स्टोरेज!
iQOO Neo 9 Pro दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इस फोन के पहले वेरिएंट की बात करें तो यह है फोन 8GB ram और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च होगा. इस फोन का हायर वेरिएंट 12GB ram और 256GB स्टोरेज के साथ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. iQOO कंपनी का कहना है कि ग्राहक 8GB ram मेमोरी वाले iQOO Neo 9 Pro को 16gb तक एक्सपेंड कर सकते हैं और 12GB वाले वेरिएंट को 24GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.
मिलेगा Sony का शानदार कैमरा!
iQOO कंपनी अपने फोनों में शानदार कैमरा देने के लिए जानी जाती है. इस फोन में हमें Sony कंपनी का Sony IMX920 कैमरा मिलेगा. iQOO ने iQOO Neo 9 Pro में 50 Mp का IMX920 नाइट विजन कैमरा और 8Mp का वाइड एंगल कैमरा दिया है. यह दोनों कैमरा बहुत ही शानदार फोटो खींचने में सक्षम है. iQOO Neo 9 Pro की फ्रंट कैमरा के बारे में बात करें तो हमें इसमें 16Mp का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो कि आपको बहुत ही क्लियर सेल्फी खींच कर देगा.
शानदार बैटरी और फ्लैश चार्जिंग!
iQOO Neo 9 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो यह फोन बेहद ही अच्छी बैटरी बैकअप वाला फोन है. iQOO ने iQOO Neo 9 Pro में 5160mAH की शानदार बैटरी दी है. यह बैटरी आराम से आपका पूरा दिन निकाल देगी. लोगों का समय बचाने के लिए iQOO ने iQOO Neo 9 Pro में फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है जिससे आपका फोन मात्र 20 मिनट में 50% से ज्यादा चार्ज हो जाएगा. iQOO Neo 9 Pro 120W की फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है.
iQOO Neo 9 Pro मैं मिलेगी धांसू डिस्प्ले!
यह फोन 6.78 inches की शानदार आमलेट डिस्प्ले के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है. इस डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस की बात करें तो इस फोन की पिक ब्राइटनेस 3000nits है जो की बहुत ही शानदार मानी जाती है. 3000nits वाली डिस्प्ले होने के कारण आपको यह फोन धूप में चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। इस फोन के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के बारे में बात करे तो यह फ़ोन 144Hz उसकी रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो की आपको यह फ़ोन इस्तेमाल करते वक्त बहुत ही स्मूथ फील कराएगा।
ऐसी ही लेटेस्ट नयूज जानने के लिए हमारी वेबसाइट Updateyouth.com जरूर विजिट करें।