₹11,498 देकर ले जाएं गेमिंग लैपटॉप, मिलेगी 16GB रैम, 512gb स्टोरेज, 4GB ग्राफिक कार्ड और प्रीमियम सॉफ्टवेयर, मौका ना गवाएं

जी हां सही सुना आपने, एचपी का यह HP Victus Gaming Laptop को आप मात्र आप ₹11,498 देकर घर ला सकते हैं, यह लैपटॉप काफी ज्यादा पावरफुल लैपटॉप है इसमें आपको H सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिलता है, साथ ही में इसमें आपको IPS डिस्प्ले, 16GB DDR5 RAM, 512GB SSD स्टोरेज, RGB कीबोर्ड और 4GB RTX 3050 ग्राफिक कार्ड आदि इन सबके अलावा काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

आपको बता दें इसमें आपको 15.6 inches की डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो की विजुअल को स्मूथ करता है, साथ ही में आपको इसमें काफी बड़ी बैटरी 52.5Wh देखने को मिलती है जो कि इसे काफी लंबे समय तक बैकअप प्रदान कर सकती है. यदि आप लोग यह लैपटॉप गेमिंग के लिए खरीद रहे हैं तो यह आपकी एक ग्रेट चॉइस है, इस कीमत में यह लैपटॉप गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट रहेगा.

HP Victus Gaming Laptop
HP Victus Gaming Laptop

मिलेगी IPS डिस्प्ले

आपको बता दें इस लैपटॉप का कुल वजन 2.44 किलोग्राम है, और इसमें आपको 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलती है जो की 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, साथ ही में इसमें आपको IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की वाइड व्यूइंग एंगल के लिए काम आती है.

यह भी पढ़िएकीमत जानकर झूठ उठोगे, मिलेगी 110KM की रेंज, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, कीमत अभी जानिए

मिलेगा H सीरीज का तगड़ा प्रोसेसर

आपको बता दें इस लैपटॉप में आपको H सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिलता है, H सीरीज का प्रोसीजर हैवी कम जैसे वीडियो एडिटिंग, हैवी गेमिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, VFX डिजाइनिंग आदि जैसी काम के लिए सबसे बेस्ट रहता है, HP Victus Gaming Laptop मैं आपको 12th जनरेशन का Intel Core i5-12450H प्रोसेसर देखने को मिलता है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है इस प्रोसेसर की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.4 गीगाहर्टज है.

मिलेगा तगड़ा ग्राफिक कार्ड

बता दे इस कीमत में आपको इस लैपटॉप में काफी तगड़ा ग्राफिक कार्ड देखने को मिल रहा है, इस लैपटॉप में आपको 4GB मेमोरी के साथ आने वाला NVIDIA GeForce RTX 3050 डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड देखने को मिलता है जो की गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट रहेगा.

मेमोरी और स्टोरेज

आपको बता दें इस लैपटॉप में आपको 3200 मेगाहर्ट्ज वाली 16GB की DDR4 रैम देखने को मिलती है जिसको आप 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं, बात करें स्टोरेज की तो इसमें आपको 512GB SSD स्टोरेज देखने को मिलती है जो कि इस लैपटॉप को और भी फास्टर बना देता है.

मिलेंगे यह सारी कनेक्टिविटी

बाकी सारी लैपटॉप की तरह इसमें आपको प्लीज जाकर सारी कनेक्टिविटी जैसे इंटरनेट, एचडीएमआई, मल्टी कार्ड रीडर, वी-फी, लेटेस्ट ब्लूटूथ, 3 यूएसबी 3.0 पोर्ट और एक USB Type-C सी पोर्ट देखने को मिलता है साथी में इसमें आपको कुछ फीचर्स जैसे विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, बैक लिफ्ट कीबोर्ड, डुएल स्पीकर, 1080p एचडी कैमरा और 1 साल की वारंटी भी देखने को मिलती है.

क्या है कीमत

बता दे अभी इस लैपटॉप पर भारी सेल चल रही है, इसके बाद इसकी कीमत मात्र ₹65000 है. यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप No Cost Emi ऑप्शन के साथ जा सकते हैं जिसके लिए आपके पास कोटक महिंद्रा का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए उसके बाद आप इसे 6 महीने के फाइनेंस पर ले सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने ₹11,498 किस्त के रूप में चुकाने होंगे.

Leave a Comment