Honda vs Hero MotoCorp: हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन हीरो की कंपनी बेचती है. मगर अब हीरो का डब्बा मार्केट से खत्म हो चुका है क्योंकि होंडा ने अप्रैल के महीने में हीरो से ज्यादा दो पहिया वाहन भारतीय बाजार में बेचे. अगर आप भी सोच रहे हैं कि होंडा ने में यह कारनामा कैसे कर दिखाया तो आज के आज इस आर्टिकल को अंत तक करिए क्योंकि इसमें हमने आपको बताया है होंडा ने ऐसी कौन सी स्ट्रैटेजिक उसे जिससे वह हमारे देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटरCorp को को हरा पाया.
Honda vs Hero MotoCorp: अप्रैल 2024 में कितनी हुई दो पहिया वाहन की सेल्स:
हमारे देश में वैसे तो कई दो पहिया निर्माता कंपनियां है मगर हीरो और होंडा के बीच हमेशा से ही नंबर एक पर आने की होड़ लगी रही थी है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि होना ने हीरो को इस देश में पछाड़ दिया हो. होंडा ने अप्रैल 2024 के महीने में 44.62% एयर ओं एयर ग्रोथ देखी और कंपनी ने अप्रैल के महीने में अपने 5,41,946 units भारतीय ग्राहकों को बेचे हैं.
अप्रैल 2023 से कंपेयर कर जाए तो होना नहीं अप्रैल 2024 में 1,67,199 units ज्यादा भारतीय नागरिकों को बेचे हैं जो काफी अच्छी ग्रोथ मानी जाती है. हीरो भले ही दो पहिया वाहन बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर आई फिर भी कंपनी ने अप्रैल 2024 की महीने में 5,33,585 units भारतीय बाजार में बेचे हैं जो कि पिछली साल से कंपेयर कर जाए तो 34.71% ज्यादा है.
Hero MotoCorp और Honda की कितनी है मार्केट पर पकड़:
अगर आप सोच रहे हैं कि इन दोनों कंपनियों की भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में कितनी पकड़ है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि Honda 27.47% का मार्केट शेयर लेकर बैठा है और उनके प्रतिद्वंदी यानी Hero MotoCorp का मार्केट शेयर 27.04% का है जो होंडा से ज्यादा कंपनी है.