Ola और TVS का खात्म करने आ रही Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिलेगी 163 km शानदार रेंज, कीमत बिल्कुल नामात्र..

Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda U Go: Honda ने बहुत समय से मार्केट में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं निकला है और लोग होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत ज्यादा डिमांड कर रहे हैं. ऐसी डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तारीख जारी कर दी है.

Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें शानदार रेंज के साथ एक पावरफुल मोटर मिलेगी जो ऐसे स्कूटर को काफी बढ़िया टॉप स्पीड भी देती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें जरूरत के सभी फीचर्स मिल जाते हैं जिस कारण बजट में यह स्कूटर लोगों को काफी पसंद आएगी. तो चलिए जानते हैं Honda U Go की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में..

Honda U Go
Honda U Go
Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda U Go की पावरफुल मोटर:

Hero अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 1.2Kwh पावर आउटपुट वाली मोटर दे रही है जो 1.6 हॉर्स पावर की पावर आउटपुट दे सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन महज 83kg जिस कारण इसकी स्पीड और रेंज काफी बढ़िया है.

Read More:- अब मजा आएगा… लॉन्च हुई ₹1Lakh से भी कम कीमत में धांसू इलेक्ट्रिक बाइक! अभी खरीदने पर सीधे ₹40000 की छूट; शोरूम जाकर जल्दी उठा लो

कंपनी ने दावा किया है कि है स्कूटर सिंगल चार्ज में 133 किलोमीटर तक चल जाता है और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा से काम नहीं है. इस स्कूटर की बैटरी लाइफ साइकिल 3000 की है और इसके अंदर कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी दी है.

Honda U Go के शानदार फीचर:

Honda U Go स्कूटर के अंदर हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है और कंपनी ने इसके लुक्स को बढ़ाने के लिए इसके अंदर फ्रंट और रियर में LED हैडलाइंस प्रदान कराए हैं. Honda U Go में हमें फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन मिलता है और रियर में हमें ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर मिलता है.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट व्हील में हमें डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में हमें ड्रम्बेक देखने को मिलती है और यह गाड़ी है अभी चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई जा रही है. Hero अपने इसके अंदर स्कूटर के ऊपर 5 साल की वारंटी भी दे रही है.

कितनी होगी कीमत:

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि है एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसी कारण से इसकी कीमत भी काफी कम है. इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको मात्र ₹91,860 रुपए खर्च करने होंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 86118 रुपए है.

Leave a Comment