Honda Stylo 160: आ रहा है सबसे दमदार स्कूटर, सबकी बजा देगा बैंड…160cc का जबरदस्त इंजन और 85KM/L का मिलेगा माइलेज

Honda Stylo 160: जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी कुछ समय में ही हम अपना नया स्कूटर भारत के बाजार में लॉन्च कर सकती है. यह स्कूटर हाल फिलहाल में इंडोनेशिया में बहुत ज्यादा डिमांड में चल रहा है, जिसे भारतीय बाजार में साल की शुरुआत में पेश करने की बात कही गई थी.

कंपनी ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में आने से पहले ही इसकी डिजाइन को पेटेंट करा दिया है.Honda Stylo 160 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे हर आयु वर्ग का व्यक्ति चला सके. आपको इसमें 156.9 सीसी का दमदार इंजन दिया जाएगा. चलिए जानते हैं ऐसे स्कूटर से संबंधित सभी फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में…

Honda Stylo 160
Honda Stylo 160

इंजन और पॉवर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा के इस स्कूटर में 156.9 सीसी का दमदार इंजन मिलेगा, जो 15.4 bhp की मैक्स पावर और 13.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. यह अपने सेगमेंट में सबसे दमदार स्कूटर होने वाला है. इस स्कूटर में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज से चलता है.

फीचर्स

आपको बता दूं Honda Stylo 160 में हेडलैंप, एक बड़ी सिंगल-पीस सीट और घुमावदार डिजाइन दी जाएगी. इसके अलावा आपको स्कूटर में LED लाइटिंग, एक डिजिटल कंसोल, की-लैस स्टार्ट सिस्टम और एक USB चार्जर की सुविधा दी गई है.

आपको सुविधा के लिए बता दें यह स्कूटर 118 किलोग्राम का होने वाला है. ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT सिस्टम के साथ जोड़ा है, इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं. इतना ही नहीं, राइडर की सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का फीचर भी मिलेगा.

कीमत और लॉन्च डेट

होंडा स्टाइलों 160 की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर 1 लाख से 1.20 लाख रूपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है. आपको बता दूं कि यह स्कूटर हाल फिलहाल में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. कुछ समय बाद यह भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

Leave a Comment