160CC में माइलेज का बादशाह Honda SP… नए अवतार में 75kmpl माइलेज के साथ ! युवाओं की पहली पसंद

भारतीय मार्केट की सबसे पॉपुलर कंपनी होंडा की ओर से Honda SP 160 इस गाड़ी को लांच किया जो की बिक्री में नंबर वन मोटरसाइकिल रही। आप सभी को जानकर हैरानी होगी की कंपनी ने इस डिजाइन को एसपी 125 से मिलता जुलता नजर आता है, दोनों बाइक्स का लुक और डिज़ाइन बिल्कुल एक समान मिलता है , इस गाड़ी के फ्रंट में आपको एक स्मॉक्ड विंडस्क्रीन के साथ नया एलईडी लाइट्स ऑफर किया जाता है।

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda SP 160 स्पोर्टी लुक और डिजाईन

इस गाड़ी का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रेक्टिव मिलता है जहा लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली इस गाड़ी में बोल्ड टैंक डिजाइन नया एलईडी हैडलैंप, नए एलईडी टेललैंप, बल्कि स्पोर्टी मफलर, बेहतरीन क्रोम कवर ऑफर किया जाता है, अन्य बात करे तो इस गाड़ी में आपको स्टॉप साइड में एक बटन की सहायता से इंजन को बन्द और चालु करने की सुविधा मिलती है।

Read Now : Royal Enfield HIM-E: युवाओं की पहली पसंद बनने जा रही है रॉयल एनफील्ड की यह इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ती है 480km, जानिए कितनी होने वाली है कीमत..

Honda SP 160 के प्रिमियम फिचर्स

Honda SP 160 इस बेहतरीन गाड़ी में ओबीडी 2 कंप्लायंट 160 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जिसमें सोलेनॉयड वॉल्व का सपोर्ट मिलता है। इस गाड़ी में पावर डिलीवरी के लिए रोलर रॉकर आर्म और काउंटर बैलेंसर देखने के लिए मिल जाते है जो की बेहतरीन राइडिंग के लिए महत्त्वपूर्ण होने वाला है।वही इस गाड़ी में क्लॉक, जबरदस्त सर्विस ड्यू इंडिकेटर, नए गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर अलर्ट, फ्यूल गेज के साथ एडवांस फिचर्स देखने के लिए मिल जायेगे।

Honda SP 160 का दमदार इंजन

मोटरसाइकिल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो 162.7 सीसी की क्षमता वाला एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर किया गया है । जिसमें 7500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है। इस इंजन की अतिरिक्त पावर 0.5 हॉर्स पावर के साथ एमएम बढ़ाने करने में सहायता करता है। इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो लगभग 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज इस गाड़ी में मिलता है।

Read Now : TVS का नया iQube गरीबों के बजट में हुआ पेश…2.2kw पर पूरे ₹25,000 का तगड़ा डिस्काउंट 150km रेंज के साथ

Honda SP 160 की कीमत

होंडा की ओर से आने वाली यह आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस बाइक आपको दो वेरिएंट देखने के लिए मिल जाएगी जिसमें सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएंट उपलब्ध है… इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1.18 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके ट्विन डिस्क वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1.23 लाख रुपए तक की निर्धारित करी गई है।

Leave a Comment