Croma 1.5 Ton Portable AC Price Check: जैसा कि हम सभी जानते हैं की एयर कंडीशनर खरीद ने के बाद उसे फिटिंग करने का झंझट बहुत ज्यादा होता है. अगर आप भी इस झंझट से परेशान नहीं होना चाहते या फिर आप किराए के घर में रहते हैं. तो आपके लिए क्रोमा कंपनी का डेढ़ टन वाला पोर्टेबल एसी सबसे बेस्ट रहेगा. क्योंकि क्राय या फिर PG में रहने वाले लोगों को सबसे बड़ी समस्या ऐसी फिटिंग करने की होती है.
क्योंकि किराए का घर आपको बदलना भी पड़ सकता है किसी कारणवश फिर उसे निकाल कर दूसरी जगह फिटिंग करने की दिक्कत लेकिन इसी समस्या का समाधान क्रोमा कंपनी लेकर आ चुकी है अपने डेढ़ टन पोर्टेबल एसी के साथ.
यह पोर्टेबल एसी उतनी ही ठंडक देगी जितनी ही फाइटिंग वाली एक आपको देगी क्योंकि इस एक की भी कैपेसिटी डेढ़ टन की है. अगर आप एक पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं वह भी बिल्कुल कम कीमत में तो आज के इस शानदार लेख में दी गई जानकारी को संपूर्ण तरीके से प्राप्त करें और खरीदने हेतु हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करें.
Croma 1.5 Ton Portable AC Specs
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं बल्कि यह इसी पोर्टेबल एसी है लेकिन आपको इस AC में डेढ़ टन की कैपेसिटी मिल जाती है, जो की 120 स्क्वायर फीट के रूम को कुछ ही मिनट में ठंडा कर देती है. इस एक में कॉपर कंडेंसर का उपयोग किया गया है. जो कि इस लंबे समय तक चलने में काफी सहयोग देता है, इस एक में आपको दो एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं सेल्फ डायग्नोसिस और स्लीप मॉड, यह एक लगभग 2300 वाट का पावर कंज्यूम करती है.
इस एक की खरीदारी पर आपको 1 साल की तो कंप्रिहेंसिव वारंटी मिल जाएगी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलेगी. अगर आप इस पोर्टेबल एसी को खरीदना चाहते हैं या फिर अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आपको बता दें क्रोमा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर इस AC को ₹41,990 में लिस्ट किया गया है.
अगर आप इस पोर्टेबल एसी को क्रोमा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर पूरे ₹2000 का अलग से डिस्काउंट भी मिल जाएगा. अगर आप खरीदना चाहते हैं या फिर अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या इस एक को फाइनेंस प्लान पर खरीदना चाहते हैं, तो आप क्रोमा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं.