BSNL Plans VS Jio Plans: Jio की पुंगी बजाने आया BSNL! 2GB डेली डेटा के साथ लाया 160 दिनों वाला सस्ता प्लान

BSNL Plans VS Jio Plans: जैसा की आप सभी जानते है Jio ने अपना प्लान बढ़ा दिया है इसलिए आज हम दो रिचार्ज प्लान्स की तुलना एक-दूसरे से करने वाले हैं, BSNL का 997 रुपये वाला प्लान किस तरह से Reliance Jio के 999 रुपये वाले प्लान पर भारी पड़ा? आइए आपको दोनों ही प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, ताकि आप ये जान पाए की आपके लिए इन दोनों में से कोनसा सही रहेगा।

BSNL Plans VS Jio Plans

Read Also: छत पर सूरज, घर में बिजली: Adani 2kW On-Grid Solar System से बदलें अपनी ऊर्जा जरूरतें! लगवाने का पूरा खर्चा देखिये…

BSNL 997 Plan Details

इस प्लान के हिसाब से यूजर्स को 997 रुपये में हर रोज 2 GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का बेनिफिट्स मिलेगा। इसके साथ ही 160 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में कुछ ऐप्स का फ्री एक्सेस भी उपलब्ध होता है। यह प्लान कुल 320 GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करता है, जो हर दिन 2 GB डेटा के साथ मिलेगा।

Jio 999 Plan Details

इस 999 रुपये का Jio प्रीपेड प्लान बेनिफिट्स के रूप में 2 GB हाई स्पीड डेटा, रोजाना 100 SMS और फ्री unlimited calling देती है। इसकी 98 दिनों की वैधता के अनुसार इस प्लान में यूजर्स को कुल 196 GB हाई स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जो रोज 2 GB के हिसाब से होता है।

BSNL Plans vs Jio Plans

अगर हम दोनों प्लान्स की कीमत में सिर्फ 2 रुपये का मामूली अंतर है। यहाँ तक की जबकि कीमत में अंतर कम है, लेकिन उनकी वैलिडिटी में बड़ा अंतर होता है। Jio का प्लान सिर्फ 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, वहीं BSNL का प्लान 160 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध होता है।

Leave a Comment