Blue Star 1 ton Portable AC: पोर्टेबल AC को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी साइट आदि से खरीद सकते हैं. गर्मियों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं कई शहरों में तापमान 40°C तक पहुंच चुका है. इससे राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग उपाय अपनाते हैं. कई लोग घरों में विंडोज या फिर स्पिल्ट AC लगवाते हैं.
जिससे न सिर्फ घर की दीवार को तोड़ना पड़ता है या फिर विंडोज में जगह बनानी पड़ती है.लेकिन आज हम आपको Portable AC के बारे में बताने जा रहे हैं. पोर्टेबल AC को आप घर के किसी भी कोने में लगवा सकते हैं और उसे ठंडा रख सकते हैं. आइए जानते हैं इस AC के सभी फीचर्स के बारे में.
Portable AC लगवाने के क्या होते हैं फायदे:
पोर्टेबल एसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे लगाने के लिए घर किसी दिवार या घर के बार एक बड़ा सा कंप्रेसर बॉक्स नहीं लगवाना पड़ता है. किराए के घरों में रहने वाले लोगों के लिए यह Ac काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इस पोर्टेबल AC में एक कॉपर कंडेंसर कॉइल भी दिया गया है. इसमें 1 ton की कूलिंग कैपेसिटी दी गई है. यह ऐसी लगभग 100sq feet रूम के लिए जबरदस्त मानी जाती है.
भारत की सबसे सस्ती पेट्रोल + इलेक्ट्रिक कार, 1987cc का धाकड़ इंजन, फीचर्स से शुमार, जाने कीमत
यह AC मिल रही है मात्र इतनी कीमत में:
ब्लू स्टार का पोर्टेबल एसी मौजूद है और इसकी कीमत amazon पर 29990 रुपये लिस्टेड है. ईकॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस एसी में क्विक कूलिंग सिस्टम है. एंटी बैक्टेरियल के लिए इसमें सिल्वर कोटिंग की गई है. और इसमें ऑटो मोड भी है. और आप इसे जीरो किस्त के 6 महीने का फाइनेंस भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने ₹5,498 किस्त के रूप में चुकाने होंगे.