Bajaj Chetak इस समय सरकार के ओर से फेम -2 सबसिडी के अन्तर्गत की गई कटौती के पश्चात कई सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे हुए है, जहां पर बजाज की ओर से आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम्पनी द्वारा 22 हजार रुपए तक कीमत हो घटा दिया है।
जानकारी के लिए बता दे की सरकार की ओर से फेम-2 सब्सिडी में कटौती के अन्तर्गत कई सारे कंपनियों ने अपने इलैक्ट्रिक स्कूटर के दाम बढ़ाए है, इसी समय बजाज की ओर से आने वाले इस बजाज चेतक पर 22 हजार रुपए की बड़ी कटौती करी है, जहां कटौती से पहले इस स्कूटर की कीमत 1.52 लाख रुपए की थी वही अब कटौती के पश्चात् इसकी कीमत लगभग 130,000 रुपए हो चुकी है, लॉन्च के दौरान इस स्कूटर की एक्स -शोरूम कीमत 1.22 लाख रूपए की निर्धारित करी थी। जहां ग्राहक इसके प्रीमियम एडिशन को भी खरीद सकते है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की रेंज और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा 3kwh का बड़ा लिथियम – आयन बैट्री का प्रयोग किया गया है जिसे 3.8 किलोवात की पॉवरफुल इलैक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिसके अन्तर्गत इसमें 5.5 पीएस की पावर जनरेट करने की छमता मिलती है, और इसमें इको मोड में 90 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है इसी के साथ इसके स्पोर्ट मोड में 85 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है, बैटरी अंतराल की बात की जाए तो इसमें 5 Amp के साथ चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगने वाला है।
बजाज चेतक इलैक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के शानदार एलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसी के साथ इसके आगे की ओर 90/90 के टायर दिए और पीछे की ओर 90/100 के टायर ऑफर किए गए है। और यह दोनो टायर ट्यूब्लेश होने वाले है अन्य बात करे तो इसमें फ्रंट व्हील में एक लीडिंग लिंक टाइप सस्पेंशन ऑफर किए गए है। इसकी अच्छी बात यह है की इसमें रिवर्स मोड मिलता है।
बजाज चेतक के फिचर की बात की जाए तो इसमें ऑल -एलईडी लाईट मिलते है जिससे विजिबल और अच्छा प्रदर्शित होता है, इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर किया गया है, अन्य बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लुटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, साथ ही कंपनी के ओर से इसमें 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दी गईं है, और यह Ip67 की रेटिंग के साथ मिलती है।
बजाज को ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में बढ़ोत्तरी कर रहा है, जहां पर अच्छे और प्रीमियम स्कूटर की रेंज पेश करने वाला है । जल्द ही आने वाले नए इलेक्ट्रीक स्कूटर में स्वैप बैटरी का सिस्टम मिलने वाला है जिससे इसे और आसानी से चार्ज करके सफर का आनंद लिया जाए। ओर इसमें किसी भी प्रकार का चार्जिग से जुड़ा खेद नही मिलेगा।