Asus Vivobook 15 Exchange offer: ₹19,000 में खरीदें, मिलेगी 24GB रैम और 512GB SSD, और भी दमदार फीचर्स, जानिए कीमत

Asus Vivobook 15: अगर आप ढूंढ रहे हैं एक अच्छा और बेहद सस्ता लैपटॉप तो आज के इस लेख में हम ऐसे ही सस्ते लैपटॉप की बात करने वाले हैं. खासतौर पर यह लैपटॉप स्टूडेंट के परपस से बनाया गया है क्योंकि अपनी पढ़ाई और टेक्निकल स्किल्स को डेवलप करने के लिए स्टूडेंट को एक सस्ते और अच्छे लैपटॉप की जरूरत पड़ती है तो Asus कंपनी ने युवा स्टूडेंट्स की पढ़ाई और टेक्निकल स्किल्स को अच्छा करने के लिए मैन्युफैक्चर किया गया है.

इस लैपटॉप में 4GB रैम 256GB SSD दी गई है जो कि Windows 11 के साथ आता है. अगर आप लोग Asus Vivobook 15 के सभी फीचर्स, कीमत और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

Asus Vivobook 15
Asus Vivobook 15

Asus Vivobook 15 में मिलेगा तगड़ा स्टोरेज और मेमोरी:

बात करें इसकी रैम की तो इसमें 4GB और 8GB दो ऑप्शंस में रैम अवेलेबल है और यह राम 12GB से 24GB तक एक्सपेंड भी की जा सकती है यह रैम इसके मॉडल को देखकर एक्सपेंड की जाती है. इस लैपटॉप के SSD की बात करें तो इसमें 256GB से लेकर 512GB तक का अच्छा स्टोरेज देखने को मिल जाता है

मिल रही है तगड़ी डिस्प्ले:

इसमें 15.6 inch की FHD डिस्प्ले देखने को मिल रही है जो कि 1920×1080 के शानदार पिक्सल रेट के साथ आती है. और इस लैपटॉप में IPS लेवल पैनल भी दिया गया है जो की टच स्क्रीन के साथ आता है.

Honda CB35 RS: एंट्री मारते ही पछाड़ा, बुलेट को देगी कड़ी टक्कर, मिलेगा 50 KM/L का माइलेज और जबरदस्त लुक, देखिए क्या है कीमत ?

मिलेगा दमदार प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:

Asus के इस लैपटॉप में दमदार प्रोसेसर दिया गया है बात करें इसकी प्रोसेसर की तो इसमें Intel core का हाई लेवल प्रोसेसर दिया गया है जो की i3 से लेकर i9 तक अवेलेबल है. यह windows 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें Intel Iris X graphics और Intel UHD graphics दिए गए हैं जो भी प्रोसेसर के मॉडल के हिसाब से आते हैं.

जानिए नई कीमत और डिस्काउंट:

आप लोगों को इसकी कीमत के बारे में बताते हैं तो इस Asus Vivobook 15 के लॉन्च होने के बाद बाजार में इसकी की कीमत ₹24000 थी लेकिन इस लैपटॉप पर चल रहे डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ आप लोग इस लैपटॉप को और भी कम कीमत में खरीद पाएंगे.

Leave a Comment