Adani 3kW Solar System Price and Subsidy Check: आपका जॉइंट परिवार है और आपका घर का बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है, और आप अपने घर का हर महीने बिल देकर थक चुके हैं, और आपने अब ठान लिया है अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना है. तो आप लोग अदानी का यह 3kW का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं जिस पर आपको ₹78000 की सब्सिडी भी मिलेगी.
आपका घर दिन में 8 से 12 यूनिट बिजली का कंजप्शन करता है, तो आपके लिए Adani का यह 3 किलोवाट का ऑफ ग्रेड सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा. बताना इस सोलर सिस्टम पर आप एक बार में अपने घर के जाकर उपकरण जैसे 15 एलईडी लाइट, 2 सीलिंग फैन, 1 एलइडी टीवी, 1 मिक्सर, 1Ton का AC और एक फ्रिज आराम से चला पाएंगे. चलिए जानते हैं इस सोलर सिस्टम को लगवाने की कुल लागत क्या आएगी.
क्या है सोलर पैनल की कीमत
सबसे पहले हम कम बजट वाले लोगों को लेकर चलेंगे, तो आप लोग पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं जो की मार्केट के सबसे सस्ते सोलर पैनल है. बता दें इस सोलर सिस्टम में आपको 375W की 8 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. अभी मार्केट में इन सोलर पैनल की कीमत ₹21 से ₹22 प्रति वाट चल रही है.
अब बात करते हैं जिनका बजट ज्यादा है, तो आप लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Bi Facial और Mono Half Cut सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं, Bi Facial सोलर पैनल की मार्केट में अभी कीमत लगभग ₹27 से ₹28 प्रति वाट है, और Mono Half Cut सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹24 से ₹25 प्रति वाट है.
सोलर इनवर्टर की कीमत
बता दें इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी PCU 3kVa सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता पड़ेगी. इनवर्टर की कीमत आपको लगभग ₹26000 से ₹27000 रुपए पड़ेगी. इस सोलर सिस्टम पर आप लगभग 2600W तक का लोड उठा सकते हैं.
क्या है लगवाने की कुल लागत
इसके अलावा इसमें आपको 100Ah की चार बैटरी की जरूरत पड़ेगी, एक बैटरी कीमत लगभग ₹9000 से ₹10000 है. इसके अलावा भी आपको कुछ अन्य खर्च जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, सेफ्टी डिवाइस, वायरस, ACDC बॉक्स और आदि चीजों पर भी खर्च करना पड़ेगा जिसकी लागत आपकी लगभग ₹15000 तक आएगी. बता दें इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने ही कुल लागत आपकी लगभग 1.65 लख रुपए तक आएगी. और इस सोलर सिस्टम पर ₹78000 की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी लिस्ट चेक करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जा सकते हैं.