Adani 3kW On Grid solar System Price: यदि आपका संयुक्त परिवार है, और आपके घर में बहुत अधिक ऊर्जा खपत करने वाले उपकरण जैसे फ्रिज, एयर कंडीशनर, हीटर आदि हैं और आपके घर में प्रतिदिन 13 से 14 घंटे बिजली की खपत होती है और आप अपने बिजली बिल से काफी काफी परेशान हो चुके हैं. और अब अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने का फैसला किया है.
इस स्थिति में आपको अपने घर पर 3kW का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए, जो कि आपका बिजली के बिल को 95% तक कम कर सकता है, और यह सोलर सिस्टम दिन भर में 10 से 12 यूनिट बिजली बन सकता है. बता दे इस सोलर सिस्टम पर आप घर के जहां पर उपकरण जैसे फैंस, लाइटिंग, वॉटर प्यूरीफायर, मिक्सर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, वाटर पंप जैसे उपकरण आराम से चला सकते हैं. और इस सोलर सिस्टम पर आपको सरकार की तरफ से काफी अच्छी सब्सिडी भी दी जा रही है.
लगेगी 440 W की 7 सोलर पैनल
अदानी के इस 3kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको 440W के साथ सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, आज हम सबसे कम कीमत में आने वाले पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की बात कर रहे हैं जिसको भी ज्यादा जनता खरीदनी है. मार्केट में अभी इस सोलर की कीमत लगभग ₹22 से ₹24 प्रति वाट चल रही है.
3.5KVA का ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर
जैसा कि आपको पता ही होगा कि ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम मैं आपको बैटरी की आवश्यकता नहीं होती, यह सोलर सिस्टम पूरा आपकी घर की बिजली पर डिपेंड रहता है और आपकी बिजली के बिल को काफी हद तक काम कर देता है, इस सोलर सिस्टम में आपको 3.5KVA ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर क्या आवश्यकता पड़ेगी जिसकी मार्केट में अभी कीमत लगभग ₹45000 से ₹50000 चल रही है.
अन्य खर्च
इन सब के अलावा भी इसमें आपको कुछ और खर्च जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, DCDB बॉक्स, DC और AC वायरस, MC4 कनेक्टर आदि जैसी चीज पर भी खर्च करना पड़ेगा जिसकी कीमत आपकी लगभग ₹10000 से ₹15000 तक आ सकती है.
Subsidy Check List Check- Check
क्या है अडानी का 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
आपको बता दे इस सोलर सिस्टम पर आपको भारी सब्सिडी देखने को मिल रही है जिसको आप चेक कर सकते हैं, Adani 3kW On Grid solar System Price सब्सिडी से पहले आपकी लगभग ₹2,63,000 तक पड़ रही है, सब्सिडी चेक करने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जाए.