गरीब छात्रों के खुल गए भाग्य! Acer Aspire 5 16Gb Ram, 512Gb स्टोरेज वाले लैपटॉप की कीमत में हुई भारी के बराबर, खरीदने का है सुनहरा मौका..

Acer Aspire 5: गरीब परिवार से आने वाली छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है क्योंकि Acer कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर लैपटॉप सीरीज के लेटेस्ट लैपटॉप Acer Aspire 5 की कीमत में काफी बड़ी गिरावट कर दी है.

अगर आप कम कीमत में एक बढ़िया लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे थे तो निश्चित तौर पर यह लैपटॉप आपको पसंद आएगा और आप इस पर पढ़ाई कर कर अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकेंगे. Acer Aspire 5 के स्पेसिफिकेशन भी काफी बढ़िया है जिस कारण यह लैपटॉप आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित होगा. आज किस आर्टिकल में जानते हैं इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन के बारे डिटेल में..

 Acer Aspire 5
Acer Aspire 5

Acer Aspire 5 का पावरफुल प्रोसेसर:

यदि आप इस लैपटॉप को खरीदने हैं तो इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस के लेकर आपको कोई भी शिकायत नहीं आएगी. Acer कंपनी ने इस लैपटॉप के अंदर इंटेल कंपनी का लेटेस्ट 13th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर लगाया है जो इस लैपटॉप को काफी फास्ट बना देता है.

यह भी पढ़िए: TVS Jupiter CNG: पेट्रोल वर्जन के बाद अब CNG वेरिएंट में लॉन्च होने को है तैयार, 125CC इंजन के साथ साल के अंत में होगी लॉन्च…

इस लैपटॉप के अंदर हमें विंडो 11 हम मिलती है और यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट के सभी सॉफ्टवेयर के साथ आता है यानी आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सल, माइक्रोसॉफ्ट Tally जैसे सॉफ्टवेयर का फ्री में एक्सेस मिल जाएगा. अगर आप गेमिंग करना चाहते हैं तो पावरफुल प्रोसेसर होने के कारण आप इस पर गेमिंग भी कर सकते हैं.

Acer Aspire 5 की डिस्प्ले और ग्राफिक कार्ड:

इस लैपटॉप की डिस्प्ले काफी बढ़िया क्वालिटी की है और कंपनी इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है. अगर आप गेमिंग करना चाहते हैं तो इस लैपटॉप के अंदर हमें इंटेल कंपनी के ग्राफिक कार्ड मिलेंगे जिस पर आप GTA 5 जैसे बड़े गमों को बेहद आसानी से चला पाएंगे.

कितनी है कीमत:

Acer Aspire 5 लैपटॉप घर लाने के लिए आपको मात्र 53500 रुपए खर्च करने होंगे. यदि आप इस लैपटॉप को फाइनेंस करना चाहते हैं तो HDFC क्रेडिट कार्ड से इस लैपटॉप को परचेस करने पर आपकी मंथली EMI ₹2620 की बनेगी.

Leave a Comment