Waaree 1 KW Solar Panel को लगवाने का टोटल खर्च यहाँ से जानिए, 4000 बिजली बिल है ? तो ये होगा परफेक्ट विकल्प

Waaree 1 KW Solar Panel: लगातार देखा जा सकता है कि वर्तमान समय में सरकार की ओर से और कई सारी निजी संस्थाओं की ओर से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी तरह वारी 1 किलोवाट सोलर पैनल भी इस हिस्से में जुड़ चुकी है और अपने और से एक से बढ़िया एक सोलर पैनल पेश कर रही है भारत की टॉप सोलर कंपनियों में से 1 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित करवाना चाहते हैं तो इसका कुल खर्च और कितने सालों तक आपको ऊर्जा दे सकता है इसकी सभी जानकारियां इस आर्टिकल में बताई गई है।

सोलर पैनल स्थापित करवाते समय मुख्यतः उसमें होने वाले खर्च और उपकरणों की गणना करना आवश्यक है और प्रमुख रूप से उपकरणों के प्रकार एवं सोलर सिस्टम के प्रकार पर निर्भर करती है। साथ ही इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर कर कितने अधिक कंपोनेंट की आवश्यकता पड़ती है यह ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को सोलर बैटरियों के द्वारा इंस्टॉलेशन करने की में कितनी क्षमता आती है इसी से संबंधित सभी जानकारी आपको विस्तार से जानना आवश्यक है। चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वारी 1 किलो वाट सोलर सिस्टम की संपूर्ण जानकारी विस्तार से बने रहे अंतर तक।

Waaree 1 Kw सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

सबसे पहले आपकी जानकारी है तो बता दे की यह कंपनी की ओर से आने वाला सबसे सर्वश्रेष्ठ सोलर पैनल होने वाला है जिसमें वारी 1 किलोवाट सोलर पैनल (पॉलीक्रिस्टलाइन) की कीमत- 25,500 रुपये में उपलब्ध है एवं इसके अतिरिक्त कंपोनेंट जैसे 1 KVA On-Grid Solar Inverter की कीमत- 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय मार्केट में मिल जाते हैं और इसमें कुल मिलाकर अतिरिक्त खर्चों की बात करी जाए तो अन्य खर्चे- 5,500 रुपये की लागत के साथ कुल खर्च लगभग कुल खर्च- 46,000 रुपये का इसके ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगने वाला है इसके अतिरिक्त इसमें मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में देखने के लिए मिल जाता है।

Waaree 1 KW Solar Panel
Waaree 1 KW Solar Panel

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में:-

कंपनी की ओर से आने वाले इस ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में खर्च होने वाली कुल लागत की बात करी जाए तो वारी 1 किलोवाट सोलर पैनल (मोनोक्रिस्टलाइन) की शुरुआती कीमत कीमत- 26,000 रुपये से शुरू होती है और इसके Microtek 2335 VA Solar इनवर्टर की कीमत भारतीय बाजार में – 12,000 रुपये देखने के लिए मिल जाती है एवं इसके साथ जुड़ने वाली बैटरी की बात करें तो Lithium Battery-2000 watt-hour (1) की कीमत- 25,000 रुपये की आकर्षक कीमत के साथ कुल खर्च कुल खर्च- 70,000 रुपये का होता है इसमें अतिरिक्त खर्च भी जोड़ा गया है क्योंकि वायर और इसके इंस्टॉलेशन कॉस्ट पर निर्भर करता है।

Waaree 1 kw Solar System में सोलर इंवर्टर

सोलर पैनल के साथ सौर ऊर्जा को दिष्ट धारा यानी डायरेक्ट करंट के रूप में परिवर्तन किया जाता है और सोलर इनवर्टर इसको डायरेक्ट करंट से अल्टरनेटिव करंट में बदलने का कार्य करता है ज्यादातर उपकरण अल्टरनेटिव करंट के माध्यम से ही संचालित किए जाते हैं और ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले 1 KVA On-Grid Solar Inverter की कीमत लगभग 15,000 रुपए से शुरू होती है साथ ही इसके ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में उपयोग होने वाले इनवर्टर की बात करें तो ब्रांडेड कंपनी की ओर से आने वाले Microtek 2335 VA Solar Inverter की कीमत लगभग 12,000 रुपए से शुरू होती है।

Waaree 1 KW सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

सोलर पैनल के साथ प्रयोग होने वाली बैटरी की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती कीमत ₹15000 से शुरू होती है और Waaree की Lithium Battery-2000 watt-hour की कीमत लगभग 25,000 रुपये में खरीद सकते हैं इसके अलावा कंपनी की ओर से बैटरी पर 5 साल की वारंटी भी ऑफर करी गई है यह अधिक बैटरी बैकअप और पावर क्षमता कंजप्शन का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Read More: Jio 5G Smartphone: लॉन्च डेट हुई लीक, इस दिन आ रहा यह स्मार्टफोन, मिलेंगे यह सारे धांसू फीचर्स

सोलर सिस्टम में अन्य अन्य खर्च

इसके अतिरिक्त खर्च की बात करी जाए तो यहां पर आपको आवश्यक उपकरणों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त के उपकरणों को जोड़ना आवश्यक होता है जिसमें 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर सिस्टम के साथ अधिकतर 2 Panel MC4 connectors pair, 2 Wire In, 1 Wire Out, Solar DC cable, 6 sq mm, 15 Meters Pair, solar 2 panel stand (Shark 440W) जैसे कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है जो कि इस सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखने में सहायता करते हैं और इसके अतिरिक्त कास्ट लगभग ₹8000 के आसपास की हो सकती है।

Leave a Comment