Vikas Dubey: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विकास दुबे नामक व्यक्ति पिछले कुछ महीनों से लगातार सांप के काटने की खबरें सुर्खियां बटोर रहा है. उसके दावे के मुताबिक, उसे डेढ़ महीने के भीतर ही आठवीं बार सांप ने डंसा है. यह मामला इतना रहस्यमय हो गया है कि स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासन तक सभी इसकी पड़ताल में जुटे हैं.
विकास ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि उसे सपने में सांप ने बताया है कि नौवीं बार काटने पर उसकी मौत हो जाएगी. इस भयावह भविष्यवाणी ने मामले को और भी दिलचस्प बना दिया. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है तो वहीं प्रशासन भी इस अजीबोगरीब घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.
Vikas Dubey: प्रशासन भी है परेशान !
विकास के लगातार सांप के काटने के दावों के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए. गठित की गई एक मेडिकल टीम ने पाया कि विकास को वास्तव में एक बार सांप ने डंसा था, लेकिन बाकी के दावे उसकी कल्पना या फिर सांपों के डर, यानी स्नेक फोबिया के कारण हो सकते हैं.
हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट के बाद भी विकास के दावे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में उसने राजस्थान के दौसा से भी सांप काटने की खबर फैलाई, लेकिन इस बार उसके शरीर पर ज्यादा निशान नहीं मिले.
यह पूरा मामला अब एक पहेली बन गया है. एक तरफ जहां लोग विकास के दावों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उसके लगातार होने वाले दावे भी हैरान कर रहे हैं. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह के मामले अक्सर साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण होते हैं.
फिलहाल, प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और आगे की जांच की बात कर रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस रहस्यमय मामले का अंत कहां तक पहुंचता है.