Tvs Ntorq 125 Full Review: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि टीवीएस एनटॉर्क 125 को टीवीएस (TVS) मोटर ने 2019 की शुरुआत में पेश किया था। यह भारतीय दोपहिया निर्माता का पहला प्रीमियम स्कूटर माना गया था। इसके अलावा इसे पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो में टीवीएस कंपनी के द्वारा प्रदर्शित किया गया था।
Tvs Ntorq 125 की स्टाइलिंग के स्टाइलिंग के बारे में यह भी कहा जाता है। की इस स्कूटर का डिजाइन और सामने की ओर एप्रन इस जबरदस्त स्कूटर को और भी बेहतरीन बनता है। इसके अलावा इसके पिछले हिस्से का पैनल जेटफाइटर की एग्जॉस्ट प्रणाली जैसा डिज़ाइन किया गया है, जो आसानी से पहचाना जा सकता है।
Read Also: Budget 2024 Latest News: नए बजट के तहत क्या आम आदमी को मिलेगी राहत…
Tvs Ntorq 125 इंजन व परफॉर्मेंस
टीवीएस एनटॉर्क कंपनी का पहला 125 सीसी स्कूटर है। इसमें 124.5 सीसी का सीवीटीआई एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9.27 बीएचपी का पावर और 10.4 एनएम (NM) का टॉर्क जनरेट करता है।
टीवीएस एनटॉर्क 125 रफ्तार के मामले में अपने सेगमेंट का सबसे तेज स्कूटर माना जाता है। इसकी हाई स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में यह शानदार स्कूटर सिर्फ 7 सेकेंड का टाइम लगाता हैं।
Tvs Ntorq 125 माइलेज
टीवीएस एनटॉर्क 125 एक हल्का स्कूटर है, जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए एकदम उपयुक्त है। इसकी ईंधन क्षमता 5 लीटर है और यह एक लीटर में 55 से 65 किलोमीटर का माइलेज देता है।
Tvs Ntorq 125 की कीमत
इसके अलावा अगर हम Tvs Ntorq 125 कि क़ीमत कि बात इसका ऑन रोड प्राइस ₹87,274 तक देखने को मिल जाता हैं इस कीमत में मिलने वाला 125 सीसी कि यह पहरी स्कूटर मानी जाती है,इसके साथ ही इसमे काफी एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिल जाता हैं.