BLDC FAN का कितना आएगा बिल, Normal Fan VS BLDC Fan… Superfan Super X1 48 BLDC Ceiling Fan Price- ₹3800

Superfan Super X1 48 BLDC Ceiling Fan: आपको बता दूं भारत में इस समय बीएलडीसी फैन काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है ज्यादातर लोग अब नॉर्मल फैन की जगह बीएलडीसी फैन खरीदना पसंद कर रहे हैं. बीएलडीसी फैन आम पंखे के मुकाबले 60% तक कम बिजली लेते हैं.

Superfan Super X1 48 BLDC Ceiling Fan
Superfan Super X1 48 BLDC Ceiling Fan

नॉर्मल फैन के मुकाबले बीएलडीसी फैन काफी ज्यादा लाभदायक है. बता दो इसका महीने का बिजली का बिल का खर्च मात्र ₹50 तक ही आएगा. आज मैं आपके लिए मात्र 30 वाट का एक ऐसा फन लेकर आया हूं. जो की रिमोट से भी कनेक्ट हो जाता है और एक बार लगाने के बाद आपको सालों साल इसमें कोई भी मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और इसकी सारे विशेषताएं बिल्कुल विस्तार से…

Superfan Super X1 48 BLDC Ceiling Fan के सारे फीचर्स देखिए

Superfan Super X1 48 BLDC Ceiling Fan काफी ज्यादा पॉपुलर बीएलडीसी फैन में से एक है जिसकी कीमत भी काम है, यह बीएलडीसी फैन मात्र 35 वाट का है और यह फाइव स्टार रेटिंग के साथ आता है और यह सिर्फ एक कलर गुलाबी में ही आता है. आप इसको घर के इनवर्टर से बिना रुके 24 घंटे तक चला सकते हैं. इस फन पर आपको 5 साल की वारंटी देखने को मिलती है.आपको बता दूं आप इसको रिमोट से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

कितनी है कीमत

आपको बता दूं इसकी कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर ₹3800 है, और आप इसको बिना ब्याज के फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने ₹310 किस्त के रूप में देने होंगे.

Leave a Comment