Sony ने 75 इंच की 8K LED SMART TV करी लॉन्च… कीमत जानोगे तो उड़ जाएंगे होश, Video Quality एकदम झक्कास, अभी देखी कीमत

Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sony Bravia 7: आपकी मूवी और वेब सीरीज देखने के एक्सपीरियंस को और तगड़ा बनाने के लिए सोनी ने लांच कर दी है अपनी ब्राविया सीरीज की नई टीवी जिसका नाम Sony Bravia 7 होने वाला है और यह टीवी हमें तीन डिस्पले साइज ऑप्शन में देखने को मिलेगी.

कंपनी ने इसके अंदर पावरफुल प्रोसेसर लगाया है जिस कारण आप इसको ps5 से कनेक्ट करके गेमिंग करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह टीवी आपको Imax क्वालिटी की मूवीस तक को दिखा सकती है. यदि आप इस टीवी को खरीदना चाहते हैं तो इसलिए को अंत तक पढ़िए और जानी ऐसे जुड़ी सारी जानकारी..

Sony Bravia 7
Sony Bravia 7
Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sony Bravia 7 स्पेसिफिकेशन:

इस टीवी की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह हमें तीन स्क्रीन ऑप्शन में मिलने वाली है. इस टीवी का पहला वेरिएंट 55 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है, दूसरा वेरिएंट 65 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और तीसरा और आखिरी वेरिएंट 75 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. इन सभी टीवी के अंदर हमें Cognitive Processor XR प्रोसेसर दिया जा रहा है जो काफी पावरफुल प्रोसीजर है.

Read More:- सनसनाती गर्मी को भी धूल चटा देगा Xiaomi MIJIA AC… मात्र ₹35,000 में खरीदे! बिना शोर किए पहुंचा देगा कश्मीर

इस टीवी के अंदर हमें गूगल टीवी, सोनी पिक्चर्स, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. अगर आप गेमिंग करने के शौकीन है तो आप इस टीवी को जरूर कंसीडर कर सकते हैं क्योंकि इसको प्लेस्टेशन 5 की गेम्स को सपोर्ट करने के लिए स्पेशली डिजाइन किया गया है.

आती है एडवांस फीचर्स के साथ:

Sony Bravia 7 series में हमें काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिलते हैं. कंपनी इस टीवी के अंदर ऑटो HDR TONE मैपिंग और XR बेकलाइट मास्टरिंग ड्राइव जैसे फीचर्स प्रदान कर रही है. इस टेक्नोलॉजी के होने के कारण आपकी 4K क्वालिटी की वीडियो और ज्यादा बढ़िया क्वालिटी में दिखेगी. इस टीवी के अंदर पावरफुल स्पीकर्स भी लगाए गए हैं जो आपको एक थिएटर मैं मूवी देखने जैसा एहसास प्रदान करते हैं.

क्या होगी कीमत:

Sony Bravia 7 series प्रीमियम टेलीविजन कैटेगरी में आती है और इसके 55 इंच मॉडल की कीमत 1,82,990 रुपए है. यदि आप इस टीवी का 55 इंच वाला मॉडल खरीदने हैं तो वह आपको 2,29,990 रुपए का पड़ेगा. इस टीवी का 75 इंच मॉडल की कीमत अभी तक कंपनी ने अनाउंस नहीं की है.

Leave a Comment