अक्षय कुमार ने Sarfira Movie में किया बड़ा रोल; आम आदमी के प्रति सस्ती की एयरलाइंस

Sarfira Movie Review: पूरी दुनिया भर में चल रहे इस फिल्मों के दौर में हर दिन एक नई मूवी रिलीज होती है. कोई भी फिल्म लॉन्च होते ही सिनेमाघरों में चकाचक भीड़ हो जाती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्मों का पूरी दुनिया में कितना ज्यादा क्रेज चल रहा है. आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं सरफिरा मूवी जिसमें एक बेटा एयरलाइंस की टिकट महंगी होने की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाता है.

इसी वजह से वह निर्णय लेता है कि वह आम लोगों के लिए सस्ती एयरलाइन बनाएगा. अगर आप भी इस मूवी के बारे में जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि आज हम आपको इस मूवी कहानी के बारे में बताने वाले हैं विस्तार से…

Sarfira Movie 1
Sarfira Movie

Sarfira Movie कहानी:

कहानी की शुरुआत में अक्षय कुमार यानी वीर म्हात्रे अपने दोस्तों के साथ इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर विमान हादसे को रोकते हैं. लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. यहीं से मूवी में फ्लैशबैक चालू हो जाता है, जहां वीर महाराष्ट्र के गांव में स्कूल मास्टर का एक ऐसा बेटा होता है जो हमेशा से ही क्रांतिकारी वाली सोच रखता है. वह अपने गांव में ट्रेन की शुरुआत करने के लिए आंदोलन करता है.

इसके अलावा समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के उद्धार के लिए वह एयर फोर्स भी ज्वाइन कर लेता है. मगर इसी बीच उसके पिता बीमार पड़ जाते हैं और उन्हें बीमारी से गुजरना पड़ता है. पिता से मतभेद रखने वाले वीर बेटे के दिल में यह बात अटक जाती है कि वह हवाई जहाज की महंगी टिकट होने के कारण अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाया. बस इसी वजह से वह हर आम आदमी के लिए सस्ती एयरलाइंस की शुरुआत करने का प्रण लेता है.

Read More: Budget 2024: क्या कम होगा आपके खर्च का बोझ? देखिये Latest अपडेट!

लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसके इस फैसले का रास्ता कांटो भरा होने वाला है. वीर बेटे को एयरलाइंस में फैली हुई ब्यूरोक्रेसी के काले सच का सामना करना पड़ता है. उसके रास्ते में आने वाला सबसे बड़ा कांटा है एयरलाइंस का खुरहट टायकून परेश गोस्वामी यानी परेश रावल, जो उसे हर अगले कदम पर रोकता है. लेकिन वीर के इस सफर में अपनी बेकरी शुरू करने का सपना रखने वाली उसकी पत्नी रानी यानी राधिका मदन अपना बिना शर्ते सपोर्ट देती है.

वीर के मुश्किल दौर में उसकी मां, उसके दोस्त और गांव वाले भी उसका साथ देते हैं. लेकिन वीर लालफीताशाही के चक्रव्यूह से बाहर निकल कर अपने सपने को पूरा कर पता है या नहीं? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी उसके बाद ही आपको पता चल पाएगा कि वीर ने अपना सपना पूरा किया या नहीं.

Leave a Comment