उमस और नमी से मिलेगी 100% छुट्टी, 34% डिस्काउंट में खरीदे, Power Pye Electric Dehumidifier…AC से करेगा बढ़िया काम

Power Pye Electric Dehumidifier: डीह्यूमिडिफ़ायर नए ज़माने के डिवाइस हैं जो नमी को खत्म करने का काम करते हैं. यह नमी मानसून आने पर बहुत ज्यादा आ जाती है जिसके लिए हमने इस डिवाइस की खोज की है. ये डिवाइस काफी ज्यादा प्रभावी हैं, जो आपके घर में आने वाली नमी को दूर कर देता है. डीह्यूमिडिफ़ायर सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए भी बहुत कारगर साबित होते हैं क्योंकि ये स्वच्छ और ताज़ी हवा देते हैं. यह डिवाइस कपड़ों को सुखाने के लिए या फिर कपड़ों में से आ रही बदबू को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं.

अगर आप अपने घर में डीह्यूमिडिफायर लगाने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं घर में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक दीह्यूमिडिफायर. जिसका नाम Power Pye Electric Dehumidifier है. तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको इस इलेक्ट्रिक देह्यूमिडिफायर के बारे में सभी जानकारी देते हैं विस्तार से…

Power Pye Electric Dehumidifier 2
Power Pye Electric Dehumidifier

Power Pye Electric Dehumidifier फीचर्स:

यह कोई साधारण डिवाइस नहीं है, बल्कि ये तकनीकी रूप से सर्वोच्च डिवाइस है क्योंकि आप इसे पॉवरपाई के ऐप के साथ-साथ एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस कंट्रोल डिवाइस के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं. यह कमरे में अतिरिक्त नमी कंट्रोल करता है, जिससे बैक्टीरिया और दुर्गंध दूर हो जाती है.

वैसे तो इस इलेक्ट्रिक दीह्यूमिडिफायर का प्रसाद के मौसम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह डिवाइस नमी के कारण आपके घर में आने वाली कीड़े मकोड़े को भी घर से दूर रखता है. इस डिवाइस की कैपेसिटी की बात की जाए तो यह 30 लीटर की टैंक कैपेसिटी के साथ आता है.

Read Also: Railway Budget 2024 के तहत सरकार ने दिया रेलवे के विकास के लिए 2,62,200 करोड़ रुपये का दान…

जोकि 450 स्क्वायर फीट के एरिया को कवर कर सकता है. ये डिवाइस Acrylonitrile Butadiene Styrene (ABS) मैटेरियल से बना है. जो लगभग 15.5 किलोग्राम का है.

Power Pye Electric Dehumidifier कीमत:

चलिए आप लोगों को इस इलेक्ट्रिक दीह्यूमिडिफायर की कीमत के बारे में भी बता देते हैं जो कि इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. बता दूं Power Pye Electric Dehumidifier अमेजॉन पर 34% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. पहले इसकी कीमत अमेजॉन पर 49,995 रूपये थी लेकिन डिस्काउंट मिलने के बाद अब यह केवल 32,990 रूपये का मिल रहा है.

Leave a Comment