PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पिछली सर्दियों में देश भर में चर्चा का विषय बनी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को लेकर हाल ही में कुछ अहम अपडेट सामने आए हैं. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये जानना ज़रूरी है.
इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य हर साल एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से निर्मित मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है. इसके तहत सरकार लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए आर्थिक मदद देगी. सब्सिडी की राशि सोलर पैनल की क्षमता के हिसाब से तय होगी.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana नई अपडेट:
हाल ही में, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने डिस्कॉम (विद्युत वितरण कंपनियां) को प्रोत्साहन देने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार, डिस्कॉम को उनके द्वारा स्थापित अतिरिक्त ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सौर क्षमता के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह कदम डिस्कॉम को योजना को बढ़ावा देने और लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएगा.
यह भी पढ़िए: सरकार का बड़ा तोहफा, TVS iQube पर नहीं लगेगा Road Tax, इस तारीख से पहले खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी
अभी तक योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, पहले आई जानकारी के अनुसार, 2 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल पर 60% तक की सब्सिडी मिल सकती है. वहीं, 3 किलोवाट क्षमता वाले सिस्टम के लिए अधिकतम सब्सिडी ₹78,000 तक हो सकती है.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana फायदे:
सौर पैनल से आप अपनी बिजली की खपत को कम कर सकते हैं. आप दिन में पैनल से बनने वाली बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं और रात में ग्रिड से बिजली ले सकते हैं. इससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा.
अगर आपका सोलर पैनल ज्यादा यूनिट बिजली बनाता है, तो आप उस अतिरिक्त बिजली को डिस्कॉम को बेच भी सकते हैं. इससे आपको अतिरिक्त आय का जरिया मिल सकता है. सौर ऊर्जा स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है. इस योजना को अपनाकर आप पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी योगदान दे सकते हैं.
योजना से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए आप नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://mnre.gov.in/) पर नज़र रखें. वहीं, अपने आसपास के सोलर पैनल इंस्टॉलरों से संपर्क कर के लागत और सब्सिडी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हालांकि अभी सोलर पैनल लगवाने की कुल लागत का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सब्सिडी के बाद यह एक किफायती विकल्प हो सकता है.