गरीबों के मजे ही मजे… लॉन्च हुआ Nokia का 4G कीपैड स्मार्टफोन! कीमत सिर्फ ₹2000, यूपीआई पेमेंट भी करेगा; यूट्यूब के साथ वीडियो कॉलिंग भी होगी

Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधुनिक समय में जिस प्रकार एंड्रॉयड और आईफोन का चालान जोरों पर है ऐसे समय में की-पैड फोन बाजार में गायब होने की कगार पर है। किंतु ऐसी परिस्थितियों में भी HMD ने अपने ब्रांड नोकिया के कई मॉडल बाजार में लॉन्च किए हैं, जिसमें Nokia 235 4g मॉडल लोगों को बहुत अधिक पसंद आ रहा है।

कम्युनिकेशन के क्षेत्र में नोकिया बहुत लंबे समय से मोबाइल फोन का निर्माण कर रहा है। इस लिए नोकिया ने समय-समय परअपने फीचर्स तथा प्रोडक्ट क्वालिटी में बदलाव करके समय की मांग के अनुसार मोबाईल फोन लॉन्च किए हैं। जिसमें की-पैड फोन की श्रेणी में हाल ही में लॉन्च किया गया मोबाइल Nokia 235 4g बहुत ही आकर्षक है।

nokia 235b 4g
Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Nokia 235 4G की कीमत

Nokia 235 4g की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह विभिन्न प्रकार के फीचर्स युक्त तथा आधुनिक विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन वाला फोन मात्र ₹3749 रुपए में उपलब्ध है। उपयोगकर्ता इसे hmd.com तथा Amazon.in के अलावा अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। नोकिया ने अपने इस की-पैड फोन को निम्न वर्ग के लोगों की जरूर को पूरा करने के लिए लांच किया है। जिसमें 4G नेटवर्क के साथ-साथ यूपीआई तथा डुअल सिम सुविधा उपलब्ध है, जिससे आप नॉर्मल कॉलिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। 

Nokia 235 4G के फीचर्स

Nokia 235 4g फोन को अत्याधुनिक फीचर्स के साथ लांच किया गया है, जिसमें यूपीआई पेमेंट के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के अत्यधिक एप्लीकेशंस दिए गए हैं, जो आधुनिक डिजिटल टाइम में लोगों जरूरत के अनुसार काम में आते हैं इस के साथ-साथ इसमें 2 मेगा पिक्सल रियर कैमरा और फ्लैश लाइट की सुविधा उपलब्ध है जिससे फोटो ग्राफी तथा वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा Nokia 235 4g में निम्नलिखित फीचर्स भी उपलब्ध हैं

  • S30+​ ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Unisoc T107 प्रोसेसर
  • 64MB RAM
  • 128MB इंटरनल स्टोरेज
  • 32GB एक्सटर्नल मैमोरी कार्ड क्षमता
  • 2.8-इंच की स्क्रीन जो बड़े व चौकोर आकार की QVGA डिस्प्ले मे है
  • फोटोग्राफी के लिए 2MP camera
  • प्रीलोडेड UPI app जो NPCI से अप्रूव्ड है
  • कनेक्टिविटी के ​लिए Bluetooth 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक तथा यूएसबी टाइप सी पोर्ट
  • 1450mAh Battery

यदि आपका बजट बहुत कम है और आप एंड्रॉयड फोन के एप्लीकेशन और सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं तो आप के लिए Nokia 235 4g फोन बहुत ही उपयुक्त फोन साबित होने वाला है। इस लिए आज हीआप एंड्रॉयड फोन की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए Nokia 235 4g फोन को मात्र 3749 रुपए में खरीदे और आधुनिक डिजिटल समय के साथ-साथ अपने आप को आगे बढ़ाते रहें।

Leave a Comment