Maruti Jimny जबर्दस्त लुक के साथ ₹85,000 का लल्लनटॉप डिसकाउंट, Thar को किया पीछे… बनी Number 1

Maruti Jimny मारुति की ओर से आने वाली यह जिमी जबरदस्त लुक के साथ बंपर बुकिंग ऑफर में आपके पूरे 85000 के शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रही है. यह जो विल ड्राइव फोर बाई फोर (4X4) सिस्टम के साथ आने वाली जबरदस्त गाड़ी हाल ही में लॉन्च करी गई है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door

Maruti Suzuki Jimny 5 door

Thar कुछ जबरदस्त टक्कर दे रही मारुति की यह नई गाड़ी आपको 5 डोर के साथ मिलती है। इसका ग्लोबल एडिशन 2024 लांच कर दिया गया है जिस पर पूरे 85000 की छूट दी जा रही है इसमें 1.5 लीटर का k50b इंजन ऑफर किया गया है, और इसकी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में हुई है। यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो फटाफट से स्कीम बुकिंग करवा दीजिए क्योंकि यह ऑफर सीमित समय तक होने वाला है।

Maruti Jimny 5 Door: लुक और डिजाइन

4 * 4 के साथ आने वाली यह मारुति की पहली कर है जिसमें पांच लोगों को बैठने के लिए आरामदायक सीट ऑफर करी गई है इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm का है. और 3,985mm की लंबाई, 1,645mm की चौड़ाई और 1,720mm की ऊंचाई मिलती है। इस गाड़ी में ब्रेक एंगल 24 डिग्री के साथ एपर्चर एंगल 50 डिग्री का मिलता है इसमें नए 7 कलर वेरिएंट उपलब्ध है।

Kinetic E-Luna: सिर्फ 1 रूपये में चलेगी 10km, ले जाइए 22,000 रूपये की छूट पर, मिलेगी 110 Km की रेंज!

Maruti Jimny 5 Door :केबिन और इंटीरियर

इस गाड़ी को काफी हद तक थार के जैसे बनाया है, और इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो 9.02 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऑफर किया है इसमें अलार्म की सराउंड साउंड मिलता है इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स का महत्वपूर्ण ख्याल रखा है. इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (एलएसडी), हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, जैसे काफी सारे दमदार फिचर्स मिलने वाले हैं।

Maruti Jimny 5 Door :इंजन और पावर

मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर k50c ड्यूल जेट इंजन ऑफर किया गया है इसमें 104 हॉर्स पावर के साथ 143 न्यूटन मीटर पिकअप जनरेट करने की क्षमता मिलती है. इस गाड़ी को 5 स्पीड गियरबॉक्स और 5 स्पीड मैनुअल बॉक्स के साथ जोड़ा है इसमें 4 स्पीड कनवर्टर ऑफर किया गया है।

Maruti Jimny 5 Door : कीमत

चलिए अब बात करते हैं मारुति जिम्नी 5 डोर की कीमत की हाल ही में इसके नए वेरिएंट को लांच किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख रुपए के आसपास की है यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो जून के ऑफर में इस गाड़ी पर पूरे 85000 तक की छूट मिल रही है और यह ऑफर केवल जून के लिए होने वाला है इसलिए इसे फटाफट खरीद लीजिए।

Leave a Comment