क्या आप अपने घर के बिजली के बल से कहां पर ज्यादा परेशान हो चुके हैं, क्या आप अपने घर पर 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं? क्या आप अपने घर के बिजली के बिल को 90% तक काम करना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं इस पर सब्सिडी मिलेगी या नहीं? तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है आज के इस लेख में हम आपको यह सारी बातें बिल्कुल विस्तार से बताएंगे.
यदि आपका घर छोटा है और आप एक महीने में 100 से 150 यूनिट बिजली खत्म कर देते हैं. तो आपके लिए लूम सोलर का 1 किलो वाट का ऑफ ग्रेड सोलर सिस्टम एकदम बेस्ट है. यह सोलर सिस्टम दिन में चार से पांच यूनिट बिजली बन सकता है. और आपके घर का एक बार में 800 वॉट तक का लोड भी उठा सकता है. चलिए जानते हैं इसे लगवाने कुल लागत और सब्सिडी के बारे में बिल्कुल विस्तार से.
देखिए पूरी डिटेल
लूम सोलर का 1 किलोवाट का अपोजिट सोलर सिस्टम बेहद ही सस्ता है. आपको इस सोलर सिस्टम में 575 वाट के दो सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. मनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 17 से 18 रुपए प्रति वाट और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कीमत 18 से 19 रुपए प्रति वाट तक चल रही है. इसके साथी में आपको 1kVa का सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी कीमत आपको लगभग 15000 से 16000 रुपए तक पड़ेगी.
अपनी छत पर लगवाएं Solar Panel, पाएं मुफ्त बिजली! PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के ताजा हालात..
इस सोलर सिस्टम में आपको 100Ah या 150Ah की सोलर बैटरी की जरूरत पड़ेगी जिसकी कीमत आपको 10 से 15000 रुपए तक पढ़ सकती है. इन सबके अलावा आपको माउंटिंग स्ट्रक्चर, एमसीसी कनेक्टर पर्स, AC बायर्स और डीसी वायरस.
क्या सब्सिडी मिलेगी?
उत्तर प्रदेश में आपको ऑफ ग्रेट और ऑन ग्रेट दोनों ही सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देखने को मिल जाती है. ऑन ग्रिड 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर आपको ₹15000 तक की सब्सिडी और ऑफ ग्रेट सोलर सिस्टम पर ₹5000 तक की सब्सिडी देखने को मिल सकती है.
कितनी लगवाने की कुल लागत
लूम सोलर के इस 1 किलोवाट अपग्रेड सोलर सिस्टम को लगवाने की कुल लागत आपको लगभग ₹ 60000 से ₹65000 तक आएगी. इससे जुड़ी और अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर संपर्क कर सकते हैं