Kawasaki W175: अगर आप कावासाकी की बाइक खरीदने का सपना देख रहे हो तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है. जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने भारत में इसका एक सस्ता मॉडल लॉन्च किया है. Kawasaki W175 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और इसके नए वर्जन W175 को मार्केट में उतारा गया है. यह बाइक कम कीमत के बावजूद आपको कई नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ देखने को मिलेगी. कावासाकी ने जो नई बाइक पेश की है, उसमें सबसे बड़ी खासियत अलॉय व्हील्स हैं इसलिए आपको ट्यूबलेस टायर का एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
जापानी कंपनी की बाइक के नए वर्जन W175 में आपको कई एडवांस और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. अगर आपका मन भी इस बुलेट जैसी स्वरूप वाली बाइक को खरीदने का हो रहा है तो आपको आज के इस लेख में इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे फीचर्स और कीमत के बारे में बताया जाएगा विस्तार से…
Kawasaki W175 फीचर्स और डिजाइन:
नई बाइक में कंपनी ने जो बदलाव किया है उसमें सबसे बड़ा अपडेट इसके टायर्स हैं क्योंकि कंपनी ने W175 में अलॉय व्हील्स दिए हैं जिससे इसमें ट्यूबलेस टायर्स का फायदा भी मिलेगा. इसके जवाब में W175 मोटरसाइकिल वायर स्पोक पहियों और ट्यूब टायर के साथ आती है.
W175 बाइक के सीट हाइट, ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस के बीच बिल्कुल भी अंतर नहीं है, यह बिल्कुल अपनी पिछली बाइक की तरह ही है. हालांकि, फ्रेम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. चलिए कावासाकी की इस बाइक के इंजन के बारे में भी जान लेते हैं. W175 की में 177cc एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन मिल रहा है.
Read Also: Railway Budget 2024 के तहत सरकार ने दिया रेलवे के विकास के लिए 2,62,200 करोड़ रुपये का दान…
यह इंजन 13hp की पावर और 13.2Nm की टॉर्क जेनरेट करता है. जापानी मोटरसाइकिल कंपनी के नए मॉडल में बेसिक हेलोजन हेडलाइट दी गई है. इसके अलावा छोटी LCD डिजिटल स्क्रीन के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
Kawasaki W175 कीमत:
कावासाकी ने W175 को कम कीमत में लॉन्च किया है. बता दें कंपनी ने कावासाकी W175 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख रूपये रखी है जोकि टॉप वेरिएंट 1.35 लाख रूपये तक जाती है. कीमत जानकर आप लोग समझ ही गए होंगे कि बाइक में एक से बड़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. कावासाकी की यह बाइक अन्य बाईकों के मुकाबले बेहद सस्ती है.