अब पेट्रोल बाइक को करदो बाय! बाय! Kawasaki EV Bike भारत में आने की कर रही है तैयारी

Kawasaki EV Bike: जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी ने अमेरिका में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइन-अप, Ninja e-1 और Z e-1 लॉन्च की है. जापानी ईवी कम्पनी की इस बाइक में एक जैसे हार्डवेयर, बैटरी मोटर और फीचर्स हैं. हालाँकि, इनमें सिर्फ़ एक ही अंतर है. डिजाइन के मामले में, नई कावासाकी निंजा ई-1 अपने पेट्रोल वर्जन की बाईकों से प्रेरणा लेती है.

इसलिए, इसमें कई समानताएँ हैं क्योंकि इसमें एक स्प्लिट हेडलाइट है जिसके ऊपर एक पारदर्शी वाइज़र लगा हुआ है. अगर आप भी कावासाकी की इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, टॉप स्पीड, मोटर, बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में अंत तक बन रहे क्योंकि आज हम आपको कावासाकी की इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं विस्तार से…

Read Also: Railway Budget 2024 के तहत सरकार ने दिया रेलवे के विकास के लिए 2,62,200 करोड़ रुपये का दान…

Kawasaki EV Bike रेंज और टॉप स्पीड:

कावासाकी इलेक्ट्रिक बाइक को पावर देने के लिए 9kW मोटर से जुड़ी 1.5kWh की दो रिमूवेबल बैटरी लगी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ninja e-1 और Z e-1 में 65Km की रेंज मिलती है. हालांकि, कावासाकी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह रेंज सिंगल बैटरी के लिए या फिर दोनों यूनिट्स के लिए है.

Kawasaki EV Bike
Kawasaki EV Bike

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि इसमें लगभग 104 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी बताई जा रही है जोकि Road Mode जैसे बूस्ट फीचर के साथ आती है.

Kawasaki EV Bike फीचर्स:

चलिए कावासाकी की इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाली फीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं जिसमें LED लाइट्स के साथ, बाइक में दो राइडिंग मोड (इको और रोड), इको-बूस्ट, वॉक मोड, एबीएस, टीएफटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एर्गो फिट जैसे कुछ फीचर्स मिलते हैं.

हार्डवेयर की बात करें तो, इन बाइक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजेस्टेबल गैस-चार्ज्ड रियर शॉक दिए गए हैं. ब्रेकिंग हार्डवेयर में ABS के साथ 290mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क शामिल हैं. इस बाइक में यह सेटअप 17 इंच के एलॉय के साथ लगा हुआ है.

Kawasaki EV Bike कीमत:

जी हां, कावासाकी बाइक अपनी डिजाइन और टॉप स्पीड के लिए जानी जाती है लेकिन कंपनी ने पर्यावरण को देखते हुए अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च कर दिया है जिसे पिछले साल अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है. बात की जाए कीमत की तो कावासाकी Ninja e-1 की कीमत 7,599 अमेरिकी डॉलर जो भारत के करीब 6.32 लाख रुपये होते हैं, यह कीमत बिना टैक्स के बताई गई है और Z e-1 की कीमत 7,299 अमेरिकी डॉलर जो भारत में करीब 6.07 लाख रुपये होते हैं.

Leave a Comment