Jio Bharat K1: मात्र 999 रुपये में 4G कनेक्टिविटी और UPI पेमेंट वाला फ़ोन ख़रीदे, जल्दी देखे ऑफर्स

Jio Bharat K1: जिओ कंपनी ने अपना नया कीपैड फोन पेश कर दिया है जिसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं इस जियो फोन में 1.77 इंच की स्क्रीन है और कनेक्टिविटी के लिए बैंड 3, 5 देखने के लिए मिल जाता है साथ ही कई ऐसे फीचर से दिए गए हैं जो कि आपको स्मार्टफोन में देखने के लिए मिल जाते हैं चलिए जानते हैं इस जिओ के छोटे फोन की पूरी जानकारी।

Jio Bharat K1 क्या आप भी अपने लिए एक ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको सभी फीचर्स मिले? और कम कीमत में सेकेंडरी फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह जियो 4G फोन आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यहां पर आपको 1.77 इंच की स्क्रीन दी गई है लेकिन आप इस कीपैड फोन में केवल जिओगे ही सिम का प्रयोग कर सकते हैं इसे अमेजॉन पर मात्र 999 रुपये में खरीद सकते हैं।

JioBharat K1
JioBharat K1

JioBharat K1 कार्बन 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस जबरदस्त फीचर्स की बात करी जाए तो यह पूरी तरीके से फिजिकल कीपैड होने वाला है इसमें 1.77 इंच की छोटी और ब्राइट स्क्रीन मिल जाती है डिस्पले क्वालिटी कभी सिंपल है और साथ में सिंगल नॉन-सिम स्लॉट दिया गया है वाई-फाई ब्लूटूथ उसके साथ आपका फोन में केवल जिओ सिम का ही प्रयोग कर सकते हैं और 128GB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है और इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है.

डिवाइस 4G बैंड्स को सपोर्ट करता है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720p है। इसके अलावा इस फोन के कैमरे क्वालिटी की बात करी जाए तो 0.3MP सेंसर वाला सिंगल रियर कैमरा ऑफर किया गया है और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी देखने के लिए मिल जाएगा साथ में यूपीआई ट्रांजैक्शन पेमेंट को एक्टिवेट करने की सुविधा मिल जाती है यदि आप इस फोन को खरीदने हैं तो JioCinema, JioSaavn और FM रेडियो ऐप का सपोर्ट मिलता है।

जियोभारत फोन प्लान

जिओ का यह कीपैड फोन सेकेंडरी तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इस फोन में केवल 123 रुपए का सबसे सस्ता प्लान डाल सकते हैं और इस रिचार्ज प्लान में आपको 0.5GB डेटा मिलता है पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आप इसे खरीद सकते हैं।

Read More: यामाहा का खेल खत्म, बस ₹20000 देकर ले जाएं TVS Raider 125, 124.8cc का इंजन और 74.4KM/L का जबरदस्त माइलेज

कहां से खरीदें

यदि आप इस जिओ के 4G कीपैड फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे अमेजॉन पर लिस्टेड किया गया है शानदार फीचर्स और कीमत के अनुसार यह बजट में एकदम परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है केवल ₹999 में आप इसे खरीद सकते हैं इसकी अधिक जानकारी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद है।

Leave a Comment