Jio bharat k1 karbonn: जब से जियो ने अपना 4G कीपैड फोन मार्केट में उतारा है तब से कई सारे 4G कीपैड फोन मार्केट में आते रहते हैं. जिओ ने पिछले साल एक और 4G कीपैड स्मार्टफोन Jio bharat k1 karbonn लॉन्च किया था जो की बेहद कम कीमत का है. और आज भी यह कीपैड फोन काफी ज्यादा बिक रहा है.
यदि आप लोग जिओ के इस कीपैड फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंदर तक जरूर पढ़ना होगा, इसमें आपको जिओ की 4G सिम का सपोर्ट, और 1000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. चलिए जानते हैं इसके सारे फीचर स्पेसिफिकेशंस के बारे में बिल्कुल विस्तार से
देखिए सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन
जैसा कि मैं आपको बताया जिओ का यह 4G कीपैड फोन Jio bharat k1 karbonn 2023 में लॉन्च हुआ था इसमें आपको जिओ की 4G सिम का सपोर्ट देखने को मिलता है. साथ ही में आपको इसमें 1.7 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है.
कैमरे की बात करूं तो इसमें आपको 0.3 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और डिजिटल जूम देखने को मिल जाता है. इसमें आपको फ्लैशलाइट नहीं दी जाती. इसमें आपको ASR प्रोसेसर और 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है.
इसमें आपको 4G नेटवर्क सपोर्ट, v4.1 ब्लूटूथ और यस सी टाइप पोर्ट देखने को मिलता है. इसमें आपको वाई-फाई और हॉटस्पॉट का ऑप्शन नहीं दिया गया. इसके साथ ही मैं आपको वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक और लाउडस्पीकर देखने को मिलता है.
कीमत और कहां से खरीदें
जैसा कि हमने आपको बताया इसकी कीमत बहुत ही काम है आप इसको मात्र 999 रुपए देकर अमेजॉन पर से जाकर आसानी से खरीद सकते हैं. इससे जुड़ी और डिटेल जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े.