Jammu Kashmir Terrorist Attack: क्या आपको पता है बीती रात जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा एक आतंकी हमला हुआ है जिसमे भारतीय जवान और आतंकी के बीच काफी मुठभेड़ चली जिसमे सेना ने आतंकी को मार गिराए जिसमे भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। सुरझा बालो के मुताबिक आपरेशन अभी भी जारी है जिसमे और छुपे आतकियो को ढूंढा जा रहा है।
Jammu Kashmir Terrorist Attack
उत्तर कस्मीर के के कुपवाड़ा के कोवुत लोलाब इलाके में भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहा के अधिकारियों ने बताया की वहा के पुलिस और सेना के सयुक्त टीम को उस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद वहा के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और इलाके को चारो तरफ से घेराबंदी करवाया गया. सुरझा बालो ने बताया की अभी इलाके में आपरेशन जारी है।
आतंकी गतिविधियो का इनपुट मिला था
हम आपको बता दे की वहा के अधिकारियों ने बताया की कुछ दिन पहले ही इलाके में आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने मंगलवार को ही इलाके को चारो तरफ से घेर लिया था, जिसके बाद यह मुठभेड़ सुरु हो गई।
इस साल लगभग घाटी में 8 आतंकी हमले
आपको बता दे की अभी पिखले मंगलवार को पुंछ में एक मुठभेड़ हुई थी जिसमे लांस नायक सुभाष कुमार शाहिद हो गए थे इस साल लगभग अब तक जम्मू कश्मीर में कुल 8 बड़े आतंकी हमले हुआ है और इन हमले में सेना ने कुल 12 आतंकवादियों को मार गिराया है लेकिन कुल तेरह भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं।