बीएमडब्ल्यू को दे दी टक्कर… 700 सीसी का दमदार इंजन, Italjet Dragster 700 scooter हो गया रिवील, कीमत सुनकर चकरा जाएगा सर

Italjet Dragster 700 scooter unveile: इटालजेट ड्रैगस्टर ग्रेसिनी रेसिंग मोटोजीपी स्कूटर की कुछ जानकारी सामने आ चुकी है, क्या मोटोजीपी कंपनी की ओर से आने वाला सबसे पावरफुल स्कूटर होने वाला है जिसमें इटालजेट ने ग्रेसिनी लिवरी के साथ 700 सीसी का दमदार इंजन मिलने वाला है इसके नए फीचर्स जानकर आप भी हैरान हो जाओगे इसका नया डिजाइन आप देखने में काफी ज्यादा यूनिक और जबरदस्त लग रहा है हालांकि आपने अभी तक ऐसे स्कूटर को नहीं देखा होगा।

देखा जाए तो यह स्कूटर पूरी तरीके से कई सारे पार्ट में डिवाइड किया गया है इसके अब साइड से लेकर बॉटम तक सभी अटैचमेंट अलग-अलग लेकिन काफी मजबूत परफॉर्मेंस के साथ काफी स्पोर्टी डिजाइन देखने के लिए मिल जाता है और 700 सीसी का पावरफुल इंजन भी साफ तौर पर इसके पीछे की ओर जोड़ा गया है। साथ में चैन स्प्राॅकेट और एलॉय व्हील्स के साथ जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम देखने के लिए मिल रहा है चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी और खूबियां।

Italjet Dragster 700 scooter unveile

रेसिंग मोटो जीपी स्कूटर को हाल ही में लिस्टेड कर दिया है और यह यूरोपीय मार्केट में बिक्री कर रहा है जल्द ही इसकी एंट्री भारतीय मार्केट में भी देखने के लिए मिल सकती है या कंपनी की ओर से आने वाला सबसे प्रीमियम स्कूटर है , हालांकि आपने अभी तक 100cc अधिक इंजन वाले स्कूटर नहीं देखी होंगे लेकिन आपको इस स्कूटर में पूरे 700 सीसी का दमदार इंजन देखने के लिए मिल रहा है। अल्ट्रा-स्वैंकी बॉडीवर्क हमें डुकाटी पैनिगेल बाइक के ऐसे ही अवतार मिलने वाला है साथ ही इसके एक्सपोज़्ड फ्रेम को आसानी से कन्वर्टेड किया जा सकता है इसमें क्लिप-ऑन हैंडल, स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है.

जानिए इसके इंजन की खासियत

यह ड्रैगस्टर स्कूटर जिसमें 700cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने के लिए मिल जाता है और साथ में 70bhp और 70.95Nm जनरेट करने की क्षमता दी गई है इसके अतिरिक्त इसके हार्डवेयर की बात करी जाए तो यहां पर आपको इटालजेट ड्रैगस्टर 700 में मार्ज़ोची यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ओहलिन्स रियर शॉक और 15-इंच देखने के लिए मिल जाते हैं जो की दिखने में काफी ज्यादा प्रीमियम और मजबूत होने वाले हैं ब्रेकिंग के मामले में यहां आपको ब्रेम्बो कैलिपर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिल जाता है इसके अलावा इटालजेट ने ड्रैगस्टर 700 को अक्रापोविक एंड-कैन को भी जोड़ा गया है और इंजन काफी ज्यादा यूनिक नजर आ रहा है।

Read More: अगर गर्मी ज्यादा परेशान कर रही है तो किस्तों पर ही खरीद लो… Croma 1.5 ton Inverter DC AC Finance Plan, महीने की किस्त देखिए

जाने क्या होगी इसकी कीमत

ड्रैगस्टर का यह स्कूटर जिसकी शुरुआती कीमत यूरोपीय बाजार से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार इसके बेस मॉडल की कीमत GBP 10,900 (लगभग 11.78 लाख रुपये) की होने वाली है और इसमें एक फैक्ट्री एडिशन भी मिलने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत लगभग GBP 12,600 (लगभग 13.6 लाख रुपये) है। हालांकि यहां भारतीय मार्केट में अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन आगामी समय में हो सकता है इसे सपोर्ट स्कूटर के तौर पर पेश किया जाए जहां 700 सीसी इंजन के साथ काफी अधिक जानकारियां तो उपलब्ध नहीं हुई है यह आने वाले कुछ सालों में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment