Income Tax Budget: हर साल बजट का आना देश के हर नागरिक के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस बार का बजट भी आम जनता के लिए कई राहत भरे फैसले लेकर आया है. इनमें सबसे बड़ा फैसला है इनकम टैक्स में की गई छूट. जी हां, आपने सही पढ़ा! अब आपको इनकम टैक्स में 17,500 रुपये तक की बचत हो सकती है.
सरकार का मानना है कि बढ़ती महंगाई के दौर में आम आदमी को थोड़ी राहत मिलनी चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इनकम टैक्स में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों से लाखों करोड़ों लोगों को फायदा होगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Income Tax Budget: बजट में क्या हुए बदलाव?
सरकार ने नए टैक्स स्लैब में बदलाव किया है. इसके साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन की राशि भी बढ़ा दी गई है. इन दोनों बदलावों से ही आपको 17,500 रुपये तक की बचत हो सकती है. हालांकि, ये बचत आपकी इनकम पर निर्भर करेगी.
नए टैक्स स्लैब के तहत अब आपको पहले से कम टैक्स देना होगा. साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन की राशि बढ़ने से आपकी टैक्स देनदारी और कम हो जाएगी. इन दोनों चीजों को मिलाकर देखा जाए तो आपको सालाना 17,500 रुपये तक की बचत हो सकती है.
कितनी होगी आपकी बचत?
आपकी इनकम के हिसाब से आपकी बचत अलग-अलग हो सकती है. अगर आपकी इनकम ज्यादा है तो आपको ज्यादा बचत होगी और अगर कम है तो कम बचत होगी. लेकिन कुल मिलाकर सभी टैक्सपेयर्स को इस बजट से फायदा होगा ही होगा.
सरकार का यह कदम आम जनता के लिए काफी राहत भरा है. इससे लोगों के हाथों में ज्यादा पैसा आएगा और वे अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे. उम्मीद है कि आने वाले समय में सरकार ऐसे ही जनता के हित में फैसले लेती रहेगी.