Hero Photon Electric Scooter: क्या आपको पता है हाल ही में हीरो मोटर्स कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्कूटर को लांच किया है आप लोग सोच रहे होंगे ये कौन सी स्कूटर है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस स्कूटर कर नाम Hero Electric Photon है जो हीरो की न्यू मॉडल है। ये स्कूटर लोगो को काफी पसंद भी आ रही है। आज के समय में इलेक्ट्रिक बाईक और स्कूटर का ट्रेंड चल रहा क्यों की.
पेटोल की कीमत से लोग परेशान है इसी के कारण लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर ऐसे में आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने के बारे सोच रहे तो हैं यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए इस स्कूटर के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते है।
Hero Photon Electric Features
हम लोग बात कर रहे Hero Electric Photon के फीचर्स की तो जानकारी के लिए आपको बता दे की इस स्कूटर में कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेप्ट सिस्टम, फ़्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर सीट स्टोरेज शामिल है। अगर इसके लाइटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें एलईडी हेड लाइट, टेल लाइट व टर्न सिग्नल हैलोजन मिलता है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट स्टार्ट बटन आदि शामिल है।
Hero Photon Electric Power & Performance
बात करे इस बाइक के परफार्मेंस की तो तो इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में BLDC प्रकार की एक पावरफुल हब मोटर लगाया गया है। और साथ में 1.872 kWh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गया है जिसका IP रेटिंग IP67 है और बता दे इसके बैटरी की मैक्स पावर 1800 W है।
बात करे इसके टॉप स्पीड की तो 45 किलो मीटर प्रति घंटा है और इसके राइडिंग रेंज एक चार्ज में 108 km रेंज की क्षमता रखती है। आपको बता दे की इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का ज्यादा समय लगता है। इस स्कूटर के साथ इसका चार्जर भी मिलता है।
Hero Photon Electric Price
बात करे इस हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइज की तो यह आपको ऑन रोड प्राइस ₹ 1,17,842 लाख रुपये में मिल जायेगा। यह भारतीय बाजार में तीन रंगों में आता है जैसे कला नीला और भूरा इन तीनो रंगो में यह उपलब्ध है।
Read Also: Online एक क्लिक में Ration Card E KYC स्टेटस करें चेक, KYC नहीं तो राशन नहीं, देखें कहां से करें चेक