Haier Hybrid Solar Ac: अब आपको एक कि बिल की चिंता करने की बिलकुल जरुरत नहीं है, आज मैं आपके सामने Haier का एक ऐसा हाइब्रिड सोलर एसी लेकर आया है. जिसका महीने का बिजली का बिल 50 से ₹100 से ज्यादा आएगा ही नहीं. यह सोलर हाइब्रिड एक है जो की सूर्य ऊर्जा से चलेगा. भारत में अभी इस सोलर एसी की बिक्री काफी तेजी से हो रही है आज हम Haier Solar Hybrid-1/AC के बारे में बात कर रहे हैं जो की 1Ton कैपेसिटी वाला सोलर एसी है.
इस एक को चलाने के लिए आपको लगभग1.5 किलो वाट का सोलर सिस्टम की आवश्यकता पड़ेगी. और अभी वैसे भी On Grid सोलर एसी पर सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी भी दी जा रही है. तो चलिए जानते हैं इसे लगवाने की कुल लागत के बारे में बिल्कुल विस्तार से…
क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स
Haier Hybrid Solar Ac मैं आपको तमाम एडवांस फीचर देखने को मिल रहे हैं. यह 1 तन का फाइव स्टार एसी है इसके साथ आपको इको फ्रेंडली R32 रिप्रेजेंट देखने को मिलता है. इस एक का कुल वजन 35 किलोग्राम है और उसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर देखने को मिल जाते हैं. इस एक में आपको ड्राई मॉड, वर्टिकल फ्लेप्पर ऑटो स्विंग, लाइव मॉनिटरिंग, वाई-फाई कनेक्टिंग वीटी, एंटी कोरोसिव, टर्बो फंक्शन और सेल्फ क्लीन फंक्शन देखने को मिलता है.
इसमें आपको कॉपर की कंडीशनर कोयल और नई टेक्नोलॉजी का कंप्रेसर देखने को मिलता है. और इसमें आपको 5 से भी ज्यादा कॉलिंग मोड और ह्यूमिडिटी फायर मोद देखने को मिलता है, इसके कंप्रेसर पर आपको 10 साल की वारंटी, PCB पर 4 साल की वारंटी और एक पर 1 साल की वारंटी दी जाती है.
कितनी है लगवाने की कुल लागत
डेढ़ किलो वाट सोलर सिस्टम के साथ आपको इस हाइब्रिड सोलर एसी की कुल लागत लगभग 140000 से 150000 रुपए तक पड़ेगी. ऐसी ही नहीं आप इसे अपने घर का ज्यादा उपकरण भी चला सकते हैं. और पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत आपको इस पर लगभग 30000 से ₹50000 तक की सब्सिडी भी देखने को मिल सकती है