Haier 1 Ton Solar AC: पूरे देश भर में गर्मी आते ही लोग परेशान हो जाते हैं, क्योंकि गर्मियों में लोगों के शरीर से पसीना रुकता ही नहीं है. ऐसे में गर्मियों से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में AC चलाते हैं, जिससे उनका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आने लगता है. इसीलिए आज के इस लेख में हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं, हम आज बात करने वाले हैं एक Solar AC की जो आपकी बिजली के बिल की समस्या को खत्म कर देगा.
बता दें कि आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Haier 1 Ton Solar AC की, जो सूर्य की ऊर्जा से चलेगा. यदि आप लोग भी मन बना रहे हैं इस सोलर AC को खरीदने का तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि आज हम आपको Haier 1 Ton AC से संबंधित सभी फीचर्स व कीमत के बारे में बताएंगे विस्तार से…
Haier 1 Ton Solar AC चलेगा सूर्य की ऊर्जा से:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको Haier 1 Ton सोलर AC के लिए 6 से 8 सोलर पैनल लगवाने पड़ेंगे. Haier के इस सोलर AC में एक इनवर्टर फिटेड होता है जो कि सोलर प्लेट्स की मदद से चार्ज होते रहता है. यह AC सोलर प्लेट द्वारा सूर्य की ऊर्जा इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करके AC को चलाता है.
Read Also: Railway Budget 2024 के तहत सरकार ने दिया रेलवे के विकास के लिए 2,62,200 करोड़ रुपये का दान…
यह सोलर AC बिजली ना होने पर भी सूर्य की ऊर्जा से 7 से 8 घंटे तक कूलिंग कर सकता है. अगर आपका AC बंद है तो यह सोलर प्लेट्स द्वारा सूर्य की ऊर्जा से आपकी इनवर्टर बैटरी को फुल चार्ज कर देगा. फिर आप रात के समय बैटरी द्वारा भी AC को चला सकते हैं.
Haier 1 Ton Solar AC कीमत:
आपको बता दें कि सोलर एसी की कीमत सामान्य एसी की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है. Solar AC का ना तो ज्यादा मेंटेनेंस होता है और ना ही बिजली के बिल का खर्चा होता है. इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें यह AC हाल फिलहाल में भारतीय बाजार में पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है.