Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC: यदि आप लोग भी चिपचिपाते गर्मी से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं और काफी लंबे समय से अपने घर पर ऐसी लगवाने का विचार बना रहे हैं तो मैं आज आपके लिए एक ऐसा फाइव स्टार एसी लेकर आया हूं जिसका बिजली का बिल तो काम ही आएगा साथ में यह आपके कमरे को तुरंत ठंडा कर देगा. मैं बात कर रहा हूं Daikin कंपनी की Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC की जो कि अभी 32% डिस्काउंट में मिल रहा है.
आपको बता दूं आप इसे आसान किस्तों में आसानी से खरीद सकते हैं यह आपके 150 स्क्वायर फीट कमरे के लिए एकदम बेस्ट होगा और इसमें आपको कई सारे फीचर जैसे टर्बो कॉलिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सेल्फ डायग्नोसिस और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फंक्शन देखने को मिलेंगे, देखिए इसका फाइनेंस प्लान बिल्कुल विस्तार से.
कई सारे फीचर से लैस
Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC आपके 150 स्क्वायर फीट के कमरे को तुरंत ठंडा कर देगा. बता दो इसमें आपको ड्यूल इनवर्टर टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है मतलब नॉर्मल एसी के मुकाबले यह 25% तक बिजली बचा सकता है. बता दो इसमें आपको कॉपर की कोयल और कंप्रेसर देखने को मिलता है जिस पर आपको 10 साल तक की वारंटी देखने को मिलती है.
इन सब के अलावा इसमें PM 2.5 फिल्टर लगा हुआ है जो की हवा में से धूल के कड़ों को 99.99% तक काम कर सकता है. और टर्बो कॉलिंग मोड आपके कमरे को बर्फ सा ठंडा तुरंत कर देगा. बता दूं इस एक में आपको कई सारे शानदार और एडवांस फीचर जैसे 110% कूलिंग कैपेसिटी, दे ह्यूमिडिटी फायर मोद, टर्बो कॉलिंग, स्लीप मॉड, एनर्जी सेविंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा कई सारे शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं।
कीमत और फाइनेंस प्लान देखिए
32% डिस्काउंट मिलने के बाद Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC की ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर कीमत लगभग 42000 है और ऊपर से आप इस पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। 15% ब्याज दर पर आप इसको 24 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने ₹2,227 किस्त के रूप में चुकाने होंगे.