Cassette Air Conditioner: आपको बता दें इस समय पूरे देश भर में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है. जिससे गर्मियों में ठंडक पाने के लिए एयर कंडीशनर एक जरूरी चीज़ बन जाती है. लेकिन क्या आपने कभी कैसेट एयर कंडीशनर के बारे में सुना है? यह एसी आपके कमरे को ठंडा रखने का एक बेहतरीन तरीका है, जो न केवल ठंडक देता है बल्कि आपके कमरे की जगह भी बचाता है.
यह ऐसी साधारण एशिया के मुकाबले बिल्कुल अलग होता है लेकिन यह कॉलिंग के मामले में विंडो और स्प्लिट एसी की तरह ही पावरफुल माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कैसेट एयर कंडीशनर की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से…
Cassette Air Conditioner क्या है?
कैसेट एयर कंडीशनर एक खास तरह का एसी होता है जिसे छत में लगाया जाता है. यह एयर कंडीशनर साधारण एयर कंडीशनर के मुकाबले पूरे कमरे में समान रूप से ठंडी हवा फेंकता है और ये दिखने में भी काफी अच्छा लगता है. इस एयर कंडीशनर की खास बात यह है कि यह आपके घर की दीवार पर नहीं लगाया जाता जिससे आपके कमरे में खुलापन महसूस होता है और कमरा बेहद साफ सुथरा भी लगता है.
Cassette Air Conditioner फीचर्स:
चलिए आपको इस एयर कंडीशनर की सभी फीचर्स के बारे में भी बता देते हैं. कैसेट एसी 360 डिग्री हवा फेंकता है, जिससे पूरे कमरे में हर कोने तक ठंडक पहुँचती है. यह बड़े कमरों के लिए बेहद अच्छा विकल्प माना जाता है. बता दूं कि यह एसी छत में लगाया जाता है, जिसके कारण आपकी दीवार या फर्श की जगह बच जाती है. इस एयर कंडीशनर की डिजाइनिंग व लुक्स भी काफी अच्छे होते हैं जिससे आपका कमरा बेहद शानदार लगता है.
Read More:- 1.2 L के ड्यूल जेट इंजन के साथ आ रही Maruti Dzire 2024, मिलेगा 25km का शानदार माइलेज…
कैसेट एसी बहुत कम आवाज़ करता है, जिससे आप आराम से सो सकते हैं या काम कर सकते हैं. कैसेट एसी बिजली की बचत भी करते हैं, जिससे बिजली का बिल कम आता है. यह लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
Cassette Air Conditioner कीमत:
आज हम आपको बताने वाले हैं कैसेट एयर कंडीशनर के एक बेहतरीन विकल्प के बारे में, आपके लिए Voltas 1 Venture Cassette AC एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह कैसे एयर कंडीशनर 2 टन की कैपेसिटी के साथ आता है, जो 5 स्टार एनर्जी एफिशिएंट है. बात करें इसकी कीमत तो यह आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर 14% की छूट पर मिल रहा है. डिस्काउंट मिलने के बाद इस एयर कंडीशनर की कीमत 83,990 रूपये हो चुकी है. इसे अभी खरीदने के लिए आप अमेजॉन वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.