Adani 5KW का सोलर सिस्टम लगवाएं, कीमत होगी काफी कम, सब्सिडी भी देखकर जाइए

Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Adani 5KW Solar Systm Price: जब आपका घर प्रतिदिन 18-20 यूनिट बिजली की खपत करता है, तो आपको 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाएं, यदि आपके घर में बहुत भारी उपकरण लगे हैं जैसे 2 समर, 2 रेफ्रिजरेटर, 2 एयर कंडीशनर, हीटर आदि, तो आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते है, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अडानी का 5KW का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम जिस पर आपको भारी सब्सिडी दी जा रही है. आपको बता दें कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम तब लगाया जाता है जब आपके एरिया में प्रतिदिन 18 से 20 घंटे बिजली आती हो तो यह सोलर सिस्टम सीधे बिजली से साथ काम करता है और बिजली बिल को 95% तक कम कर देता है.

Adani 5KW Solar Systm Price
Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बता दे यह सोलर सिस्टम दिन भर में 20 से 25 यूनिट बिजली बनाता है, और इस सोलर सिस्टम पर आपको 25 साल की वारंटी भी देखने को मिलती है, आगे हम जानेंगे इसके लगाने की कीमत और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बारे में वह भी बिल्कुल विस्तार से.

550W की 9 सोलर पैनल

आपको बता दे अदानी के इस 5 KW के सोलर सिस्टम में आपको लगभग 550W वाट की 9 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, यदि आपका बजट कम है तो आप बाकी सभी लोगों की तरह पाली क्रिस्टल लाइट टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं जिसकी कीमत आपकी लगभग ₹22 से ₹24 प्रति वाट पड़ेगी. लेकिन आपका बजट ज्यादा है तो आप मनो हाफ कट सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं जिसकी प्रति वाट कीमत आपकी लगभग ₹28 से ₹30 रुपए पड़ेगी.

चाहिए 5kVa का इनवर्टर

आपके ऊपर ही बताया है यह सोलर सिस्टम डायरेक्ट बिजली के साथ काम करता है और बिजली कि बिल को काफी प्रतिशत तक कम करता है, इसमें आपको बैटरियों की जरूरत नहीं पड़ती. आपको बता दें अडानी के इस 5kVa के सोलर इनवर्टर की कीमत आपकी लगभग ₹40000 से ₹50000 पड़ेगी. और यह सोलर इनवर्टर एक बार में 4800W तक का लोड उठा सकता है.

Subsidy list Telegram Par hai – Join

कीमत है बस इतनी

इन सबके अलावा आपको कुछ अन्य खर्च भी करने होंगे जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, वायरिंग, अर्थिंग किट, सेफ्टी किट आदि, जिसकी कुल लागत लगभग ₹20,000 से ₹25,000 रुपये होगी. आपको बता दें से सब्सिडी मिलने से पहले इस सोलर सिस्टम की कीमत आपकी लगभग ₹2,15,000 तक पड़ेगी, आपको बता दे 5 किलोवाट के इस ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको लगभग ₹58,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है.

Leave a Comment