Adani 3kW Solar System: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज की इस लेख में हम आपको 3kW के अदानी के सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी बताने वाले हैं. आज के समय में पूरे देश में सोलर एनर्जी की माँग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.
बता दें कि आज के समय में बाजार में 3kW Solar System सबसे लोकप्रिय सोलर सिस्टम में से एक है और इसका इस्तेमाल कर आप अपने घर में पानी का मोटर भी काफी आसानी से चला सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 3kW के सोलर सिस्टम की सभी विशेषताएं, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी के बारे में बताएंगे विस्तार से…
Adani 3kW Solar System बैटरी:
जिसके यहाँ लाइट बहुत कम जाती है, तो उसके पावर बैकअप के लिए इन्वर्टर बैटरी आती है, जिसमें वोल्टेज 220V के लगभग हमेशा रहते हैं और हम बिजली का बिल कम करना चाहते हैं उनके लिए 3KW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते है. यदि कम सोलर पैनल लगाते है तो बिजली बिल ज्यादा जाएगा और ज्यादा सोलर पैनल लगाये तो बिजली बिल कम होगा.
Read More:- गरीब भाइयों के आ गए मजे, मात्र ₹7,299 में मिल रहा Poco का 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन!
बात करें Adani 3kW Solar System के लिए सोलर बैटरी की कीमत की तो आपको इस सोलर सिस्टम में 50Ah और 100Ah की एक एक बैटरी कनेक्ट करनी पड़ेगी जिनकी कीमत बाजार में 6,000 से 10,000 रूपये तक है.
Adani 3kW Solar System सोलर इनवर्टर:
चलिए आज के इस लेख में अदानी कंपनी की बैटरी की कीमत जानने के बाद अब सोलर इनवर्टर की कीमत जान लेते हैं. अगर आप अदानी कम्पनी का 1100W का सोलर इन्वर्टर खरीदते हैं तो आपको 5500 रूपये की आवश्यकता पड़ेगी. लेकिन आपको 3 किलो वाट की सोलर सिस्टम के लिए इनवर्टर की आवश्यकता है तो आपको 3kW solar inverter लगभग 25,000 रूपये की कीमत में देखने को मिल जाएगा.
Adani 3kW Solar System विशेषताएं:
बता दें कि यदि आप अपने घर में 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो इस पर आप इंडक्शन, फ्रीज, लाइट, फैन, कूलर से लेकर पानी के मोटर तक को काफी आराम से चल सकते हैं. बता दें कि इस सिस्टम को लगाने से आपके घर में बिजली की लगभग सभी जरूरतें सोलर एनर्जी से ही पूरी हो जाएगी और यदि आप AC चलाते हैं, तो AC भी चल जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आपको हर महीने कम से कम 4 हजार रुपये की बजत काफी आराम से होगी. इसका मतलब यह है कि अगर आप एक बार इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो आपको सालों साल तक फ्री बिजली का लाभ उठाने को मिल जाएगा.
Adani 3kW Solar System सब्सिडी:
अगर आप भी ए सोलर सिस्टम को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निराश करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कीमत को भी काम करने के लिए आपको सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें सोलर सिस्टम को देखने पर आपको 65,000 रूपये की सब्सिडी मिलने वाली है. जिसके द्वारा यह सोलर सिस्टम आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगा.