₹1 लाख का Solar AC…. अब ले जाएं मात्र ₹42000, भयंकर गर्मी से तुरंत मिलेगी राहत, कमरे को बनाएगा कश्मीर, बिजली का बिल आएगा बिलकुल जीरो

Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 Ton Solar AC: भारत में पढ़ रही चिलचिलाती गर्मी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई एयर कंडीशनर की तरफ भाग रहा है. अगर कोई व्यक्ति एयर कंडीशनर लगवाता है तो उसे बहुत अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ता है. यदि बिजली बिल से राहत पाने के साथ-साथ एयर कंडीशनर के भी मजे मिल जाए तो शायद ही कोई होगा जो ऐसा मौका छोड़ना चाहेगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारत में लॉन्च हुए सबसे पहले 2 Ton Solar AC की जिसमें इनवर्टर भी लगा होता है. यह सोलर पैनल द्वारा धूप की रोशनी से इसमें लगे हुए इनवर्टर को चार्ज करता रहता है.

2 Ton Solar AC 2
2 Ton Solar AC
Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चलिए जानते हैं इस AC की खासियत के बारे में, आप भी गर्मियों में बिजली के बिल की चिंता छोड़ देंगे, क्योंकि यह ऐसी बिना बिजली के ही चलती है. यदि आप भी इस सोलर एसी को अपने घरों में लगवाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में इससे संबंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

2 Ton Solar AC फीचर्स:

आपके सोलर AC में एक इनवर्टर फिटेड होता है जो कि सोलर प्लेट्स द्वारा चार्ज होते रहता है. यह AC, इनवर्टर और सोलर प्लेट्स का सिस्टम है. यह AC सोलर प्लेट द्वारा सूर्य की ऊर्जा इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करके AC को चलाता है.

यह भी पढ़िए: कीमत जानकर चक्कर आएंगे… Bajaj Air Cooler मात्र ₹8,999 में 3 स्पीड कंट्रोल और 4 स्टार रेटिंग के साथ

यह सिस्टम बिना बिजली के लगभग 7 से 8 घंटे तक कूलिंग कर सकता है और अगर आपका AC बंद है तो यह सोलर प्लेट्स सूर्य की ऊर्जा से आपकी इनवर्टर बैटरी को फुल चार्ज कर देगा. फिर आप रात के समय अपनी बैटरी द्वारा भी AC को चला सकते हैं.

2 Ton Solar AC की कीमत:

सोलर एयर कंडीशनर सादा एयर कंडीशनर के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है. कंपनी ने इस सोलर AC को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें से एक वेरिएंट 1 Ton का है और दूसरा वेरिएंट 2 Ton का है. बात करें 1 Ton वेरिएंट AC की कीमत की तो यह लगभग 42,000 रूपये की कीमत में बाजार में मिल जाएगी और वही 2 Ton वेरिएंट AC की कीमत की बात करें तो यह ऐसी लगभग 77,600 रूपये की कीमत में मिल जाएगी.

Leave a Comment