गरीबों के आ गए मजे! 1 Ton Solar AC पर मिल रही ₹32,000 की सब्सिडी… महीने भर में बचेंगे 3,000 से 4,000 रूपये

Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 Ton Solar AC: आपको बता दें अगर आप 1 टन का सोलर एसी खरीदते हैं तो आपको सरकार 32,000 रूपये की सब्सिडी दे रही है. Solar AC लगवाकर हर महीने हजारों रुपये की बिजली भी बचाई जा सकती है. साधारण एयर कंडीशनर को चलाने का खर्च हर महीने लगभग 3 हजार रुपये तक आता है, लेकिन सोलर ऐसी इस खर्च से पूरी तरह बचत करता है. मिडिल क्लास फैमिली के लोग साधारण AC के खर्चे से डरते हैं, इसीलिए वह पसीने वाली गर्मी में भी कूलर से ही काम चला लेते हैं.

यदि आपको भी बिजली के बिल से डर लगता है तो अब उस डर को निकाल दीजिए, क्योंकि आज जिस AC के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह बिना बिजली के चलता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सूर्य की ऊर्जा से चलने वाले AC, Solar AC की, अगर आप भी जानना चाहते हैं सोलर AC के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें विस्तार से…

Solar AC
Join Whatsaap Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 Ton Solar AC चलाने में खर्चा आएगा सिर्फ इतना:

आमतौर पर गर्मियों में हर दिन लोग 14 से 15 घंटे AC चला ही लेते हैं. इस हिसाब से 1 टन का AC एक दिन में 15 यूनिट बिजली की खपत करता है. वहीं महीने में यह लगभग 450 यूनिट बिजली खर्च कर देगा. अगर आप प्रति यूनिट 8 रुपये के दर से बिजली बिल भरते हैं, तो एक महीने में AC चलाने का बिजली बिल 3,600 रुपये आता है. वहीं सोलर एसी लगवाने के बाद यह खर्च शून्य हो जाएगा.

Havells Huge Discount: गर्मी के मौसम में ठंडा ठंडा एहसास… Havells कंपनी के AC कूलर पर मिल रही 80% की छूट… जल्दी से लपक को ऑफर..

आपको बता दें कि सोलर एसी को चलाने का खर्च बेहद कम है. हालांकि, इसे लगाने का खर्च ज्यादा है, जिसमें एसी के लिए सोलर पैनल, बैटरी और वायरिंग जैसे सामान का खर्च भी शामिल होता है. अगर आप सिर्फ एक बार सोलर एसी खरीदने में खर्चा कर देते हैं तो उसके बाद 10 से 15 साल तक बिना किसी खर्च के एसी के मजे ले सकते हैं.

1 Ton Solar AC फीचर्स:

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह 1 टन सोलर AC लगभग 180V पर आराम से चल जाता है. आपको सोलर एसी के साथ में एक बैटरी और इनवर्टर भी दिया जाएगा. सोलर एयर कंडीशनर को रात में चलाने के लिए आपको बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन चार्ज होती है और रात में बिना बिजली के भी एयर कंडीशनर को चला सकती है. यह AC पचास डिग्री टेंपरेचर पर भी कमरे को कुछ ही सेकेंड में बर्फ की तरह ठंडा बना देगा. अगर आप सोलर उसी को एक बार लगा लेते हैं तो आप 10 से 15 सालों तक फ्री हो जाओगे क्योंकि यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लेन है.

1 Ton Solar AC कीमत:

चलिए जानते हैं 1 Ton सोलर AC की कीमत के बारे में, आपको बता देना बाजार में 1 टन के Solar AC की कीमत लगभग 60,000 से 70,000 रूपये की चल रही है. इसके अलावा आपको बता दें सरकार 32,000 रूपये की सब्सिडी दे रही है जिससे इसकी कीमत बिल्कुल आधी हो जाती है. आपको बता दें कि सोलर AC एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है. इस प्लान पर सिर्फ एक बार खर्चा करके आप लगभग 15 साल तक फ्री हो जाओगे और लगभग 15 सालों तक AC के मजे लोगे.

Leave a Comment